• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • लेनोवो फैब 2 प्रो 'टैंगो' स्मार्टफोन में है 4 कैमरे और 6.4 इंच डिस्प्ले, जानें खूबियां

लेनोवो फैब 2 प्रो 'टैंगो' स्मार्टफोन में है 4 कैमरे और 6.4 इंच डिस्प्ले, जानें खूबियां

लेनोवो फैब 2 प्रो 'टैंगो' स्मार्टफोन में है 4 कैमरे और 6.4 इंच डिस्प्ले, जानें खूबियां
विज्ञापन
सैन फ्रांसिस्को में चल रहे लेनोवो टेक वर्ल्ड 2016 में कंपनी के चेयरमैन और सीईओ ने गुरुवार को पहला कंज्यूमर फेसिंग प्रोजकेट टैंगो स्मार्टफोन की घोषणा की। इस लॉन्च के साथ ही गूगल ने इस प्रोजेक्ट को टैंगो नाम दिया है।

गूगल के साथ मिलकर विकसित किए गए लेनोवो फैब 2 प्रो स्मार्टफोन में 'एआर और वीआर को यूजर के जीपीएस की तरह' बनाया गया है। यह स्मार्टफोन रिटेल स्टोर में सितंबर से दुनिया भर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। लेनोवो का कहना है कि यह स्मार्टफोन अगस्त में ऑऩलाइन स्टोर पर मिलना शुरू हो जाएगा। लेनोवो फैब 2 प्रो की कीमत 499 डॉलर (33,500 रुपये ) रखी गई है।

प्रोजेक्ट टैंगो को मशीन विजन पर केंद्रित है। एक कैमरा और सेंसर सेटअप के साथ यह मोशन ट्रैकिंग, डेप्थ परसेप्शन और एरिया लर्निंग प्रोवाइड कराता है। यह रियलिटी ऐप्लिकेशन जैसे इंडोर नेविगेशन, सर्च और गेमिंग भी इनेबल कर सकता है। डेप्थ सेंसिंग के साथ इसे वर्चुअल रियलिटी में गेस्चर ट्रैकिंग के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
 

इन सभी फीचर को इनेबल करने के लिए, लेनोवो फैब 2 प्रो में 6.4 इंच क्यूएचडी आईपीएस डिस्प्ले और कुल 4 कैमरा दिए गए हैं। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, एक 16 मेगापिक्सल रियर आरजीबी कैमरा, एक इमेजर और एक एमीटर के साथ डेप्थ सेंसिंग इन्फ्रारेड कैमरा और एक मोशन ट्रैकिंग कैमरा दिया गया है। इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम है। फैब 2 प्रो में 4050 एमएएच बैटरी है जिसके 15 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने का वादा किया गया है। फैब 2 प्रो में स्पीकर के लिए डॉल्बी एटमॉस ऑडियो टेक्नोलॉजी दी गई है। इसके अलावा 3डी साउंड रिकॉर्डिंग के लिए डॉल्बी 5.1 कैप्चर टेक्नोलॉजी भी दी गई है।

लेनोवो ने एक स्पेशल टैंगो ऐप स्टोर की भी घोषणा की जिसमें लॉन्च के समय 25 ऐप होंगे। साल के अंत तक टैंगो ऐप के 100 ऐप से लैस होने की उम्मीद है।
 

इसके साथ ही कंपनी ने लेनोवो फैब 2 (कीमत, 199 डॉलर या करीब 13,500 रुपये) और लेनोवो फैब 2 प्लस (299 डॉलर या करीब 20,000 रुपये) स्मार्टफोन भी पेश किए। दोनों स्मार्टफोन में 6.4 इंच डिस्प्ले है लेकिन फैब 2 में एचडी डिस्प्ले जबकि फैब 2 प्लस में फुल-एचडी डिस्प्ले दिया गया है।

फैब 2 में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फैब 2 प्लस में फुजित्सु मिलब्यूट इमेजिंग सॉफ्टवेयर के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिकसल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फैब 2 में क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी8735 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है जबकि फैब 2 प्लस में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी8783 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम है। फैब 2 प्लस में रियर पैनल में फैब 2 प्रो की तरह एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus Ace 6 लॉन्च से पहले धमाकेदार खुलासा! कंपनी देगी अबतक की सबसे बड़ी, 7800mAh बैटरी, 120W चार्जिंग!
  2. Oppo Find X9s होगा 7000mAh बैटरी, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500+ प्रोसेसर के साथ लॉन्च
  3. नया PAN कार्ड अप्लाई किया है? इस तरीके से चुटकी में जानें ऑनलाइन स्टेटस
  4. Apple लॉन्च नहीं करेगी iPhone 19, 2027 में ये है कंपनी का नया प्लान
  5. OnePlus 15 की कीमत हुई लीक, OnePlus 13 से होगा काफी सस्ता!
  6. 5 लाख जॉब्स पर मंडरा रहा खतरा: Amazon अब Robots को देगा नौकरी, हंगामे से बचने की भी कर ली तैयारी!
  7. Flipkart पर 4500 रुपये सस्ता मिल रहा Motorola का 50 मेगापिक्सल कैमरा वाला फोन
  8. Bhai Dooj 2025: भाई दूज पर AI से फ्री में भाई-बहन की फोटो को बनाए स्टाइलिश, ये हैं 5 तरीके
  9. Redmi K90 Pro Max, K90 Pro का लॉन्च आज, 7500mAh बैटरी, 100W फास्ट चार्जिंग से होंगे लैस!
  10. India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे आज, जानें कब और कहां देखें लाइव प्रसारण
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »