लावा ने बुधवार ने दो नए मिड-रेंज स्मार्टफोन पेश किए। ये फोन प्रीमियम मेटल डिज़ाइन और मज़बूती के लिए बने हैं। लावा ज़ेड10 और लावा ज़ेड25 स्मार्टफोन 4जी वीओएलटीई को सपोर्ट करते हैं और इनकी कीमत क्रमशः 11,500 और 18,000 रुपये है। ये स्मार्टफोन गुरुवार से दिल्ली के चुनिंदा रिटेल स्टोर में उपलब्ध होंगे। आने वाले हफ्तों में हैंडसेट को अन्य मार्केट में भी उपलब्ध कराया जाएगा। लावा ज़ेड10 गोल्ड कलर में मिलेगा और लावा ज़ेड25 में शैंपन गोल्ड व ग्रे कलर में आएगा।
लावा ज़ेड10 में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। इसके ऊपर 2.5डी कर्व्ड ग्लास है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दिए गए हैं। हैंडसेट एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित स्टार ओएस 3.3 पर चलेगा। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा।
कैमरे की बात करें तो लेनोवो ज़ेड10 में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जो एफ/2.0 अपर्चर व एलईडी फ्लैश से लैस है। फ्रंट कैमरे का सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। इसके साथ स्पॉटलाइट फ्लैश दिया गया है। रियर कैमरा बोकेह मोड और नाइट प्रो मोड के साथ आता है। डुअल-सिम स्मार्टफोन में 2620 एमएएच की बैटरी है। फोन में 'पावर सेवर मोड' और 'सुपर पावर सेवर मोड' है।
दूसरी तरफ,
लावा ज़ेड25 में 5.5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर आप 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। लावा ज़ेड10 की तरह लावा ज़ेड25 भी एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित स्टार ओएस 3.3 पर काम करेगा।
लावा ज़ेड25 में सोनी एक्समॉर आरएस सेंसर वाला 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं, फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। कम रोशनी में बेहतर सेल्फी के लिए स्पॉटलाइट फ्लैश दिया गया है। इस डुअल सिम स्मार्टफोन में 3020 एमएएच की बैटरी है। यह 'पावर सेवर मोड' और 'सुपर पावर सेवर मोड' के साथ आता है। इसके अलावा होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसकी मदद से फोन 0.16 सेकेंड में अनलॉक हो जाएगा।
दोनों ही स्मार्टफोन मल्टीलिंगवल कीबोर्ड के साथ आते हैं जो 11 क्षेत्रीय भाषाओं को सपोर्ट करते हैं। स्मार्टफोन स्मार्ट गेसचर, ओटीजी और 3 प्वाइंट टच को सपोर्ट करता है।