लावा ज़ेड10 और लावा ज़ेड25 लॉन्च, जानें इनके बारे में
लावा ने बुधवार ने दो नए मिड-रेंज स्मार्टफोन पेश किए। ये फोन प्रीमियम मेटल डिज़ाइन और मज़बूती के लिए बने हैं। लावा ज़ेड10 और लावा ज़ेड25 स्मार्टफोन 4जी वीओएलटीई को सपोर्ट करते हैं और इनकी कीमत क्रमशः 11,500 और 18,000 रुपये है।