लावा ज़ेड25 बनाम लावा ज़ेड ज़ेड10: कौन सा फोन है बेहतर?
लावा ने पिछले हफ्ते दो किफ़ायती स्मार्टफोन पेश किए। लावा ज़ेड25 और लावा ज़ेड10 को 10,000 रुपये से 20,000 रुपये की कीमत के बीच लॉन्च किया गया। अगर आपको इन दोनों में से कोई एक फोन को चुनने में मुश्किल हो रही है, तो लावा ज़ेड25 और लावा ज़ेड10 स्मार्टफोन के बारे में सब कुछ जानें।