लावा ने भारत में अपना पी7+ स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 5,649 रुपये है। यह स्मार्टफोन इसी साल जनवरी में 5,499 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च हुए लावा पी7 स्मार्टफोन का अपग्रेडेड वेरिएंट है। फिलहाल इस स्मार्टफोन की उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन इसे आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है।
लावा पी7+ स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। 3जी सपोर्ट वाले इस हैंडसेट में डुअल सिम स्लॉट डुअल स्टैंडबाय है।
पी7+ में 5 इंच (720x1280 पिक्सल) एचडी आईपीएस डिस्प्ले है लेकिन पी7 की तरह गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन नहीं दिया गया है। पी7+ में पी7 में दिए गए एफडब्ल्यूवीजीए नॉर्मल डिस्प्ले की तुलना में पहले से बेहतर 2.5 डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। इस फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम है। हैंडसेट में 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे 64 जीबी के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
बात करें कैमरे की तो इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों कैमरों में कम रोशनी में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश मॉड्यूल दिया गया है। लावा पी7+ के फ्रंट कैमरे में 84 डिग्री वाइड एंगल लेंस है जिससे बेहतर सेल्फी एक सिंगल फ्रेम में ही ली जा सकती है। कैमरा एमपी4 फॉरमेट के साथ एचडीआर, फोटो टाइमर और एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।
बात करें कनेक्टिविटी की तो इस फोन में 3जी, जीपीआरएस/एज, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई, जीपीएस, एफएम रेडियो और माइक्रोएसबी जैसे फीचर हैं। लावा पी7+ में 2500 एमएएच की लीथियम-पॉलीमर बैटरी है। इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 143.5x71.8x8.9 मिलीमीटर है।