माइक्रोमैक्स की सहायक कंपनी यू टेलीवेंचर्स अब तक यू यूरेका, यूफोरिया, यूरेका प्लस और यू यूनीक स्मार्टफोन पेश कर चुकी है। ये सारे हैंडसेट मार्केट में अपनी एक खास पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं। बजट सेगमेंट में धूम मचाने के बाद कंपनी की नज़र हाई-एंड सेगमेंट पर है। इस सेगमेंट में कंपनी की नई पेशकश को यू यूटोपिया के नाम से जाना जाएगा। कंपनी के संस्थापक राहुल शर्मा के मुताबिक यह 'धरती का सबसे पावरफुल फोन' होगा। क्या ऐसा वाकई में है? ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
इस हैंडसेट को आज (17 दिसंबर) लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च की तारीख की जानकारी सार्वजनिक करने से पहले कंपनी ने अब तक इस हैंडसेट के कई टीज़र जारी किए हैं, जिससे इसके स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है। इसी दौरान प्रतिद्वंद्वी कंपनियों पर भी निशाना साधा गया। आइए यू यूटोपिया के मुख्य फ़ीचर के बारे में जानें।
'धरती का सबसे पावरफुल फोन'सबसे पहले राहुल शर्मा ने मीडिया को जानकारी दी थी कि
'धरती के सबसे पावरफुल फोन' यू यूटोपिया को भारत में लॉन्च किया जाएगा। दावा जब हैंडसेट को पावर को लेकर किया गया था तो इशारा साफ था कि यह हाई-एंड स्पेसिफिकेशन वाला डिवाइस होगा। कंपनी ने अपने इन दावों को सही बताते हुए टीज़र जारी करके डिवाइस के स्पेसिफिकेशन के खुलासे किए।
मेटल बॉडी वाला प्रीमियम स्मार्टफोनकंपनी का दूसरा टीज़र इस
हैंडसेट की बिल्ड प्रोफाइल को लेकर था। इस दौरान जो टीज़र इमेज जारी किया गया, उसमें मौजूद स्मार्टफोन का मेटल फ्रेम नज़र आ रहा था। यूटोपिया के मेटल बॉडी के किनारे भी दिख रहे थे। इशारों में कंपनी ने शाओमी और वनप्लस की बिल्ड क्वालिटी पर भी निशाना साधा।
फुल-एचडी से भी बेहतर डिस्प्लेमेटल फ्रेम का टीज़र जारी करने के बाद कंपनी ने इसके डिस्प्ले को लेकर खुलासा किया। कंपनी ने अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनी वनप्लस पर चुटकी लेते हुए लिखा, "1080 पिक्सल डिस्प्ले वाला डिवाइस 2016 का फ्लैगशिप किलर? #WhySettle #YUTOPIA." अगर यह सही साबित होता है तो
यू यूटोपिया क्यूएचडी डिस्प्ले वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा।इनबिल्ट स्टोरेज होगी 32 जीबीशाओमी और वनप्लस पर निशाना साधने के बाद कंपनी ने दायरा बढ़ाते हुए ऐप्पल को इनबिल्ट स्टोरेज को लेकर आड़े हाथों लिया। ऐप्पल के आईफोन हैंडसेट पर चुटकी लेते हुए यह जानकारी दी गई कि
यू यूटोपिया 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा। गौर करने वाली बात है कि ऐप्पल के आईफोन हैंडसेट के शुरुआती मॉडल 16 जीबी की स्टोरेज के साथ आते हैं। टीज़र इमेज पर लिखा था, "16 जीबी के फोन के लिए 650 डॉलर? कुछ भी नहीं बदला है#Yutopia" कंपनी का निशाना आईफोन पर है जिसका बेस मॉडल 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है।
क्विक चार्ज़िंग फ़ीचर से होगा लैसहैंडसेट को लेकर
आखिरी खुलासा इसकी चार्ज़िंग क्षमता को लेकर किया गया। ट्वीट के जरिए यू टेलीवेंचर्स ने एक बार फिर वनप्लस 2 स्मार्टफोन पर चुटकी ली जिसमें क्विक चार्ज़िंग मौजूद नहीं है। इस ट्वीट में एक तस्वीर का भी इस्तेमाल किया गया है जिस पर लिखा है, ''यूटोपिया क्विक-चार्ज़ फ़ीचर को सपोर्ट करेगा जबकि बच्चे अब भी 1+2 का मतलब समझने की कोशिश कर रहे हैं।'' ट्वीट में लिखा है, ''बड़ी बैटरी और धीमी चार्ज़िंग क्षमता। 3 घंटे बेकार हो जाएंगे।'' इसके साथ कंपनी ने whysettle और Raisethebar हैशटैग का इस्तेमाल भी किया है।
यू यूटोपिया में होगी बड़ी बैटरीमाइक्रोमैक्स ने बैटरी क्षमता को लेकर एक बार फिर ऐप्पल पर निशाना साधा। टीज़र इमेज में
यू यूटोपिया की बैटरी क्षमता का तुलना आईफोन के मौजूदा मॉडल से की गई। टीज़र में ऐप्पल कंपनी का लोगो नज़र आ रहा है और साथ में कम बैटरी का निशान भी। इस पर लिखा है, ''क्या आप ऐसा ऐप्पल एन्जॉय करेंगे जो ज्यादा देर तक ना चले।'' टीज़र इमेज में सीधे तौर पर बताया गया है कि यू यूटोपिया लेटेस्ट आईफोन से ज्यादा बड़ी बैटरी के साथ आएगा।