माइक्रोमैक्स के यू टेलीवेंचर्स ब्रांड ने अपने अगले स्मार्टफोन यू यूटोपिया का नया टीज़र जारी करके एक बार फिर ऐप्पल पर निशाना साधा है। टीज़र इमेज में यू यूटोपिया की बैटरी क्षमता का तुलना आईफोन के मौजूदा मॉडल से की गई है।
टीज़र में ऐप्पल कंपनी का लोगो नज़र आ रहा है और साथ में कम बैटरी का निशान भी। इस पर लिखा है, ''क्या आप ऐसा ऐप्पल एन्जॉय करेंगे जो ज्यादा देर तक ना चले।'' टीज़र इमेज में सीधे तौर पर बताया गया है कि यू यूटोपिया लेटेस्ट आईफोन से ज्यादा बड़ी बैटरी के साथ आएगा। तस्वीर में इसके अलावा यू यूटोपिया के किसी भी स्पेसिफिकेशन का ज़िक्र नहीं किया गया है।
कंपनी ने ट्वीट किया, ''कीमत ज्यादा पर बैटरी क्षमता कम। वक्त आ गया है। #ThinkDifferent #RaiseTheBar! #Yutopia." यू टेलीवेंचर्स ने इच्छुक खरीददारों को यूटोपिया के लिए एक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन की शुरुआत कर दी है।
अब तक कंपनी ने यू यूटोपिया में 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज होने का खुलासा किया है। इस दौरान भी ऐप्पल के आईफोन की 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज पर निशाना साधा गया था।
इससे पहले कंपनी ने
यू यूटोपिया स्मार्टफोन में क्वाड-एचडी डिस्प्ले होने की जानकारी दी थी। अगर यह सही साबित होता है तो यू यूटोपिया क्यूएचडी डिस्प्ले वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा। कंपनी के पिछले टीज़र से यह भी पता चला था कि
यू यूटोपिया मेटल बॉडी वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा। अब तक लॉन्च किए जा चुके हैंडसेट यू यूरेका, यूफोरिया, यूरेका प्लस और यू यूनीक प्लास्टिक बॉडी डिज़ाइन के साथ आते हैं।
इसे पहले, कंपनी के संस्थापक राहुल शर्मा ने ट्वीट करके बताया था कि
'धरती के सबसे पावरफुल फोन' यू यूटोपिया को भारत में लॉन्च किया जाएगा। बॉडी प्रोफाइल को देखते हुए माइक्रोमैक्स से प्रीमियम कीमत की उम्मीद की जा सकती है।
याद रहे कि सितंबर महीने की शुरुआत में यू यूनीक स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले यू550 हैंडसेट को गीकबेंच लिस्टिंग पर देखा गया था। इसके अलावा भारत के इंपोर्ट/एक्सपोर्ट मेनिफेस्ट साइट पर भी। माना जा रहा है कि कंपनी ने जिस हाई-एंड स्मार्टफोन का टीज़र जारी किया है, वह यू550 ही हो सकता है।
याद रहे कि गीकबेंच की लिस्टिंग के मुताबिक, यू यू5050 एक हाई-एंड डिवाइस है। इसमें 1.5गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 810 (एमएसएम8994) प्रोसेसर के साथ 4 जीबी का रैम होगा। लिस्टिंग से यह भी खुलासा हुआ है कि हैंडसेट में 5.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले होगा और यह एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर बेस्ड सायनोजेन ओएस पर चलेगा। यू5050 को सिंगल कोर टेस्ट में 1353 और मल्टीकोर टेस्ट में 4622 का स्कोर मिला।
इंपोर्ट/एक्सपोर्ट वेबसाइट ज़ौबा की लिस्टिंग के मुताबिक, यू5050 में डुअल सिम सपोर्ट है। इसमें 5.2 इंच का डिस्प्ले है और माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेगा। माइक्रोमैक्स यू5050 स्मार्टफोन को चीन से भारत लाया गया है और इसकी घोषित कीमत 20,295 से 20,752 रुपये के बीच है। ध्यान रहे कि इंपोर्ट/एक्सपोर्ट वेबसाइट की प्राइस लिस्टिंग सिर्फ घोषित कीमत होती है। मार्केट में डिवाइस की कीमत आमतौर अलग होती है।