कार्बन मोबाइल्स ने गुरुवार को अपना ऑरा नोट प्ले स्मार्टफोन लॉन्च किया। 3300 एमएएच बैटरी वाला यह स्मार्टफोन 7,590 रुपये में मिलेगा। स्मार्टफोन भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसे देशभर के रिटेल स्टोर में उपलब्ध कराया गया है। गौर करने वाली बात है कि इस किफायती स्मार्टफोन में 4जी वीओएलटीई सपोर्ट भी मौज़ूद है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो
Karbonn Aura Note Play आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलेगा। इसमें 6 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दिए गए हैं। कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल के रियर सेंसर के साथ आता है। साथ में एलईडी फ्लैश भी मौज़ूद है। वहीं, सेल्फी लेने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
कार्बन ऑरा नोट प्ले की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, यह फोन 3300 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। कार्बन के इस हैंडसेट में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ओटीजी और माइक्रो-यूएसबी कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं। इसका डाइमेंशन 161.3x84.9x8.6 मिलीमीटर है और वज़न 214 ग्राम।
इससे पहले, कार्बन ने अपना नया स्मार्टफोन के9 कवच 4जी
लॉन्च किया था। कार्बन के9 कवच 4जी की कीमत 5,290 रुपये है। कार्बन के9 कवच 4जी की सबसे अहम ख़ासियत है फोन में इंटीग्रेट किया गया भीम ऐप। कंपनी का कहना है कि स्मार्टफोन में इंटीग्रेटेड भीम ऐप के चलते भुगतान करना आसान होगा। इसमें 5 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। फोन में 1.25 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन 1 जीबी रैम है। स्टोरेज 8 जीबी है जिसे 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।