शुक्रवार को 40वीं रिलायंस इंडस्ट्रीज़ एजीएम में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने आखिरकार बहु-प्रतीक्षित जियो फ़ीचर फोन, जियो फोन
लॉन्च कर दिया। Jio Phone फोन लंबे समय से चर्चा में रहा है, लेकिन अब आखिरकार महीनों के अनुमान के बाद इसे पेश कर दिया गया है। Jio Phone के लॉन्च का ऐलान करते हुए अंबानी ने बताया कि भारत की अधिकतर जनसंख्या के पास स्मार्टफोन नहीं है और इसीलिए ये लोग 4G Jio नेटवर्क एक्सेस करने में सक्षम नहीं हैं।
Jio Phone को ऐसे ही ग्राहकों के लिए बनाया गया है, और यह एक किफ़ायती 4G VOLTE फ़ीचर फोन है जो 'स्मार्ट' ऐप के साथ आता है। Reliance Jio Phone एक सिम वाला फोन है और यह सितंबर से मिलना शुरू हो जाएगा।
(
Jio Phone खरीदना चाहते हैं? ये रहा प्री-बुक करने का तरीका )
जियो फोन की कीमत और फ़ीचरएजीएम में अंबानी ने जियो फोन को 'इंडिया का इंटेलिजेंट स्मार्टफोन' बताया जो एक तरह से मुफ्त ही मिलेगा। हालांकि, इसके लिए 1,500 रुपये सिक्योरिटी के तौर पर देने होंगे जो तीन साल बाद वापस मिल जाएंगे। कहा जा रहा है कि इस फोन में कई सारे मज़ेदार फ़ीचर हैं।
इसके अलावा, जियो फोन में सभी जियो ऐप- जियो म्यूज़िक, जियो सिनेमा भी मिलेंगे। इसके अलावा फोन के प्रीपेड प्लान में इन ऐप के एक्सेस के लिए बंडल ऑफर हैं, यानी आप एक फ़ीचर फोन में भी स्ट्रीमिंग सर्विस का मजा ले पाएंगे। इसके अलावा फोन दूसरे ऐप जैसे फेसबुक भी सपोर्ट करता है। जियो फोन 22 भारतीय भाषाओं और वॉयस कमांड सपोर्ट करता है। आप वॉयस कमांड के जरिए मैसेज, कॉल, सर्च कर सकते हैं।
Jio Phone 'इंडिया का स्मार्टफोन' लॉन्च, 'मुफ्त' मिलने वाले फोन के सभी ऑफर जानें )
इसके अलावा एक और ख़ास फ़ीचर- एनएफसी सपोर्ट भी इस फोन में मिलेगा। जिससे यूज़र यूपीआई के जरिइए अपने लिंक किए गए बैंक अकाउंट से पेमेंट कर सकेंगे या फिर डेबिट कार्ड की जगह पीओएस मशीन से भुगतान कर पाएंगे। हालांकि यह फ़ीचर बाद में सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए मिलेगाा जबकि हार्डवेयर पहले ही मौज़ूद है।
जियो फोन प्लानजियो फोन के लिए दो तरह के
प्रीपेड प्लान पेश किए गए हैं जिसके जरिए साइन अप किया जा सकता है। दोनों पैक की वैधता एक महीने है और इनमें अनलिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड कॉल व एसएमएस ऑफर शामिल हैं। 153 रुपये (500 एमबी तक हर रोज डेटा) व 309 रुपये वाले प्लान देखने में एक जैसे हैं लेकिन इनमें एक फर्क है। 309 रुपये वाले प्लान के साथ, यूज़र अपने जियो फोन को टीवी केबल एक्सेसरी के जरिए अपने टीवी से कनेक्ट कर पाएंगे, ताकि आप अपने परिवार के साथ मिलकर जियो सर्विस का मज़ा ले सकें।
(
Jio Phone के लिए 'बेहद किफ़ायती' प्लान का हुआ ऐलान, जानें )
अंबानी ने एजीएम में कहा कि जो यूज़र प्रति माह वाला प्लान नहीं लेना चाहते हैं, उनके लिए कंपनी ने डेटा के लिए कम समय वाले दो टॉप अप पेश किए हैं। इन टॉप अप के लिए भी कोई लिमिट नहीं बताई गई है। दो दिन के लिए यूज़र को 24 रुपये जबकि एक हफ्ते के लिए 54 रुपये खर्च करने होंगे।
गौर करने वाली बात है कि ये प्लान जियो फोन यूज़र के लिए एक्सक्लूसिव हैं और इन्हें दूसरे जियो यूज़र सब्सक्राइब नहीं कर सकते।
(
Jio Phone मिलेगा मुफ्त, जानें पांच बड़ी बातें )
जियो फोन को बुक करने का तरीकाजियो फोन को 15 अगस्त से बीटा प्रोग्राम के लिए उपलब्ध कराया जाएगा और 24 अगस्त से इस फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो जाएगी। प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहक फोन को 1 सितंबर से पहले आओ पहले पाओ के आधार पर खरीद सकेंगे। मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो का लक्ष्य हर सप्ताह 50 लाख जियो फोन उपलब्ध कराने का है।
रिलायंस जियो के आंकड़ेफोन लॉन्च करने के अलावा, अंबानी ने रिलयंस जियो की वृद्ध को लेकर भी कुछ जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि जियो के पास अब 125 मिलियन से ज़्यादा सब्सक्राइबर हैं, जिनमें से 100 मिलियन (10 करोड़) पेड सब्सक्राइबर हैं। उन्होंने आगे बताया कि जियो यूज़र हर रोज 250 करोड़ मिनट से ज़्यादा वॉयस और वीडियो कॉल करते हैं। और हर महीने 165 करोड़ घंटे हाई स्पीड वीडियो देखे में खर्च करते हैं जबकि हर महीने 125 करोड़ गीगाबाइट्स डेटा ख़पत होती है।