रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी ने आज
जियो फोन लॉन्च कर दिया। एक तरह से मुफ्त मिलने वाले Jio Phone को सभी भारतीयों को 'डिजिटल फ्रीडम' देने के इरादे से पेश किया गया है। फोन को चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 'इंडिया का इंटेलीजेंट स्मार्टफोन' बताया। जानें रिलायंस जियो के ब्रांड नए फ़ीचर फोन के बारे में पांच बड़ी बातें।
- जियो फोन मुफ्त मिलेगा, लेकिन आपको इसके लिए 1,500 रुपये चुकाने होंगे (जो 3 साल बाद वापस मिल जाएंगे)। फोन 4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ आएगा।
-
- जियो फोन यू़जर को 153 रुपये में 4जी अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। और वॉयस कॉल व एसएमएस पूरी तरह मुफ्त मिलेंगे।
- जियो फोन के लिए 15 अगस्त से बीटा टेस्टिंग शुरू होगी। 24 अगस्त से फोन की प्री-बुकिंग शुरू होगी और यह सितंबर से पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगा। जियो का कहना है कि कंपनी का इरादा 5 मिलियन डिवाइस का है।
- जियो फोन इंटरनेट कनेक्टिविटी, वॉयस कमांड और 22 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है।
- जियो फोन में जियो टीवी, जियो मूवीज़ और कई दूसरे फ़ीचर मिलेंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।