Jio Phone 2 गुरुवार को दूसरी बार सेल के लिए भारत में उपलब्ध होगा। इस सेल में भी जियो फोन 2 को सीमित संख्या में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। आज होने वाली Jio Phone 2 की फ्लैश सेल करीब दो हफ्ते के अंतराल के बाद हो रही है। पहली सेल चंद मिनटों में ही खत्म हो गई थी। इस दौरान कई यूज़र को ‘Page under maintenance’ का मैसेज मिला। मांग को देखते हुए जियो फोन 2 की आज की सेल में कुछ ऐसे ही स्थिति बने रहने का अंदेशा है। अगर आपको यह फोन खरीदने की चाहत है तो सेल शुरू होने के कुछ मिनट पहले ही Jio.com वेबसाइट पर फोन को कार्ट में जोड़ने की कोशिश करें। क्या पता आप फोन खरीदने में सफल रहें। Jio Phone 2 कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दोपहर 12 बजे उपलब्ध होगा। यह दो सिम स्लॉट के साथ आता है। एक में जियो का सिम इस्तेमाल किया जा सकता है और दूसरे में किसी और कंपनी का सिम इस्तेमाल करना संभव है।
Jio Phone 2 की भारत में कीमत
Jio Phone 2 की कीमत 2,999 रुपये से शुरू होती है। लेकिन इस हैंडसेट के साथ कोई रिफंड नहीं मिलेगा। खरीदने के 5-7 दिन के अंदर हैंडसेट को ग्राहकों के पास भेज दिया जाएगा। इस फोन को खरीदने वाले ग्राहक 49, 99 और 153 रुपये वाले प्लान में से चुन सकते हैं।
Jio Phone 2 स्पेसिफिकेशन
जियो फोन 2 एक डुअल सिम (नैनो) स्मार्टफोन है। इसमें 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले है। यह काई ओएस पर चलता है। इसमें 512 एमबी रैम है और इनबिल्ट स्टोरेज 4 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर यूज़र 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। इस फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और एक वीजीए फ्रंट कैमरा है। बैटरी 2000 एमएएच की है। कनेक्टिविटी फीचर में वीओएलटीई, वीओवाईफाई, एनएफसी, जीपीएस, ब्लूटूथ और एफएम रेडियो शामिल हैं। क्ववर्टीी कीपैड के अलावा Jio Phone 2 में फोर वे नेविगेशन की है। इसमें जियो फोन की तरह वॉयस कमांड के लिए एक अलग बटन दिया गया है।
बता दें कि जियो ने हाल ही में जियो फोन के लिए Google Assistant को पेश किया था। अब जियो फोन में यूज़र यूट्यूब, फेसबुक और व्हाट्सऐप का भी मज़ा ले पाएंगे।