चाइनीज स्मार्टफोन मेकर iQoo ने पिछले महीने चीन में Neo 9 Pro को पेश किया था। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 9300 SoC दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा यूनिट है। कंपनी ने बताया है कि Neo 9 Pro को फरवरी में भारत में लॉन्च किया जाएगा।
देश में iQoo की यूनिट ने बताया है कि Neo 9 Pro को फरवरी में लॉन्च किया जाएगा। इसकी प्रमोशनल इमेज में यह स्मार्टफोन रेड और व्हाइट डुअल-टोन कलर्स में दिख रहा है। इसके स्पेसिफिकेशंस चीन में पेश किए गए स्मार्टफोन के समान हो सकते हैं। इससे पहले एक लीक में बताया गया था कि iQoo Neo 9 Pro में
प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 2 SoC दिया जा सकता है।
इस स्मार्टफोन के 12 GB + 256 GB वेरिएंट का चीन में प्राइस CNY 2,999 (लगभग 35,100 रुपये), 16 GB + 256 GB का CNY 3,299 (लगभग 38,600 रुपये), 16 GB + 512 GB का CNY 3,599 (लगभग 42,100 रुपये) और 16 GB + 1 TB वेरिएंट का CNY 3,999 (लगभग 46,800 रुपये) है। इस
स्मार्टफोन को तीन कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। पिछले कुछ वर्षों में iQoo की बिक्री तेजी से बढ़ी है। चीन के बाहर भारत सहित कुछ इंटरनेशनल मार्केट्स में एक्सपैंशन किया है।
iQoo Neo 9 Pro के स्पेसिफिकेशंस
इसके चाइनीज वेरिएंट में 6.78 इंच AMOLED पैनल 2,800 x 1,260 पिक्सल के रिजॉल्यूशन और 144 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 9300 SoC के साथ Immortalis-G720 GPU दिया गया है। डुअल-सिम (नैनो) वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OriginOS आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX920 प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ है। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस स्मार्टफोन की 5,160 mAh की बैटरी 120 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, 5G, Wi-Fi, Bluetooth, OTG, GPS, NFC और USB Type-C के विकल्प हैं। इसके अलावा इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।