iQoo Neo 6 भारत में 31 मई को लॉन्च होगा जिसकी घोषणा कंपनी ने अधिकारिक तौर पर कर दी है। फोन में Qualcomm Snapdragon 870 5G प्रोसेसर होने की पुष्टि भी iQoo की ओर से की गई है। फोन के चाइनीज मॉडल में Snapdragon 8 Gen 1 SoC दिया गया है। इसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज होगी और यह दो कलर वेरिएंट्स में लॉन्च होगा। हालिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि फोन की सेल जून के पहले सप्ताह में ही शुरू हो जाएगी।
iQoo 6 Neo 6 launch date
iQoo Neo 6 की लॉन्च डेट भारत में 31 मई के लिए Twitter पर कन्फर्म कर दी गई है।
Amazon ने इसके लिए एक माइक्रोसाइट भी लॉन्च कर दी है जिसमें फोन के स्पेसिफिकेशंस भी बताए गए हैं। कथित रूप से इसकी लॉन्च डेट का खुलासा एमेजॉन ने एक पुश नोटिफिकेशन के जरिए इस हफ्ते की शुरुआत में ही कर दिया था। एक अन्य रिपोर्ट कहती है कि फोन की सेल जून के पहले हफ्ते में शुरू हो जाएगी।
iQoo Neo 6 price in India (rumoured)
iQoo Neo 6 की भारत में कीमत 29000 रुपये से शुरू हो सकती है जिसमें इसका बेस मॉडल आएगा। हालांकि, यह कीमत टिप्स्टर पारस गुगलानी ने बताई है। इसके ऊपरी वेरिएंट की कीमत 31000 रुपये बताई जा रही है। iQoo Neo 6 डार्क नोवा और इंटरस्टैलर कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया जा सकता है।
iQoo Neo 6 specifications (leaked)
टिप्स्टर पारस गुगलानी के अनुसार, iQoo Neo 6 के इंडियन वेरिएंट में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.62 इंच E4 AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। फोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 12 के साथ आ सकता है। भारत में लॉन्च होने वाला मॉडल स्नैपड्रैगन 870 5G से लैस होगा। iQoo Neo 6 को चीन में अप्रैल के मध्य में लॉन्च किया गया था जिसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 SoC दिया गया है।
iQoo Neo 6 के भारतीय मॉडल में 8GB तक रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज होने की बात कही गई है। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। रियर में 64 मेगापिक्सल मेन लेंस OIS के साथ होगा। साथ ही 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के सेंसर सपोर्ट में होंगे। डिवाइस में 4,700mAh की बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग के साथ देखने को मिल सकती है।