iQoo 5 स्मार्टफोन सीरीज़ इस महीने लॉन्च की जा सकती है, जिसकी जानकारी जाने-माने टिप्सटर ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Weibo पर दी है। टिप्सटर के दावे से लग रहा है कि कंपनी iQoo 4 सीरीज़ स्मार्टफोन लॉन्च न करके सीधे आइकू 5 लाने की तैयारी कर रही है। बता दें, कंपनी ने iQoo 3 सीरीज़ भारत में पिछले साल लॉन्च की थी, जिसके बाद माना जा रहा था कि कंपनी आइकू 4 से पर्दा उठाएगी। हालांकि, लेटेस्ट रिपोर्ट प्रतीत होता है कि कंपनी द्वारा आइकू 4 को पूरी तरह से अनदेखा कर दिया गया है। फिलहाल, आइकू की आगामी सीरीज़ को लेकर कंपनी द्वारा कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है, तो ऐसे में लॉन्च की खबर को केवल मनोरंजन के तौर पर जान लेना चाहिए।
Digital Chat Station (अनुवादित) टिप्सटर के द्वारा साझा किए
पोस्ट में साधारण तौर पर खुलासा किया गया है कि
iQoo 5 सीरीज़ इस महीने लॉन्च की जाएगी। इसके अलावा कोई जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में टिप्सटर के इस पोस्ट से दो संकेत प्राप्त होते हैं। पहला ये कि iQoo कंपनी iQoo 4 सीरीज़ को स्किप करने की योजना बना रही है, जो कि कोई हैरान करने वाली बात नहीं है। दूसरा संकेत यह कि आइकू 5 सीरीज़ के तहत एक नहीं बल्कि कई स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। संभावना तो यह भी है कि यह नई सीरीज़ पहले चीनी में लॉन्च की जा सकती है और उसके बाद इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा।
कंपनी की फ्लैगशिप सीरीज़ होने के नाते, हम आइकू 5 सीरीज़ में लेटेस्ट हार्डवेयर की उम्मीद कर सकते हैं। संभावना है कि यह स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर से लैस हो और इसमें हाल ही में पेश की गई 120 वाट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया हो। इसके अलावा इसमें हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और बड़ी बैटरी दी जा सकती है।
याद दिला दें, आइकू ने 120 वाट अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को पेश करते हुए कहा था कि यह 4,000 एमएएच बैटरी को 15 मिनट में फुल चार्ज करने की क्षमता रखती है। तब खबरें आई थी कि इस टेक्नोलॉजी से लैस स्मार्टफोन अगस्त में लॉन्च हो सकता।