वीवो (Vivo) के सबब्रैंड के रूप में भारतीय मार्केट में एंट्री करने वाले और फिर अलग पहचान बनाने वाले आईकू (iQOO) ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसका नाम iQOO 11 है। इस फोन को पिछले महीने ब्रैंड ने अपने होम मार्केट यानी चीन में पेश किया था। कंपनी वहां के लिए प्रो मॉडल भी लाई थी। भारतीय मार्केट में सिर्फ iQOO 11 को उतारा गया है, वह भी सिंगल कलर वैरिएंट के साथ। इस फोन की सबसे बड़ी खूबी प्रोसेसर है। iQOO 11 भारतीय मार्केट में आया पहला स्मार्टफोन है, जिसमें स्नैपड्रैगन 8 Gen2 प्रोसेसर दिया गया है। आइए जानते हैं इस फोन की बाकी खूबियों और कीमत के बारे में
iQOO 11 के भारत में प्राइस और उपलब्धता
iQOO 11 को प्रीमियम कैटिगरी में पेश किया गया है। भारत में iQOO 11 की
कीमत 59,999 रुपये से शुरू होती है, जोकि 8GB + 256GB मॉडल के दाम हैं। इसके 16GB + 256GB मॉडल की कीमत 64,999 रुपये है। कंपनी ने HDFC और ICICI बैंक कार्ड पर ऑफर भी पेश किया है। इसके तहत यूजर्स को 5 हजार रुपये की छूट पेश की जा रही है। इसके बाद iQOO 11 के 8GB+256GB वैरिएंट की कीमत 54,999 रुपये और 16GB+256GB वैरिएंट की कीमत 59,999 रुपये हो जाती है। iQOO 11 की बिक्री 13 जनवरी से Amazon और iQOO.com पर शुरू होगी। अगर आप प्राइम यूजर्स हैं, तो 12 जनवरी दोपहर 12 बजे से इस डिवाइस को खरीद सकते हैं।
iQOO 11 के स्पेसिफिकेशंस
शुरुआत करते हैं फोन के डिस्प्ले से। iQOO 11 में 6.78 इंच का 2K AMOLED LTPO 4.0 डिस्प्ले है। इसका पिक्सल रेजॉलूशन 3200 x 1440 है। डिस्प्ले में 20:9 का एस्पेक्ट रेशियो, HDR10+ सपोर्ट मिलता है। रिफ्रेश रेट 1 से 144Hz तक बदला जा सकता है। जैसाकि हमने आपको बताया iQOO 11 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन2 प्रोसेसर लगाया गया है। यह फोन एंड्राॅयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जिस पर आईकू के फनटच ओएस की लेयर है, जो वीवो स्मार्टफोन्स जैसा यूजर एक्सपीरियंस देती है। कंपनी ने 3 साल के एंड्रॉयड अपडेट की बात कही है।
लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ यूजर्स को 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज मिलता है। iQOO 11 में 5 हजार एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 120 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी सिर्फ 8 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज हो जाती है।
बात करें आईकू 11 के कैमरों की, तो इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो Samsung GN5 सेंसर के साथ है और OIS, LED फ्लैश आदि का सपोर्ट है। इसके साथ फोन में 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 13MP का 2x टेलीफोटो कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बाकी फीचर्स की बात करें, तो इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, इंफ्रारेड सेंसर, हाई-फाई ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट आदि दिए गए हैं। सबसे अहम बात यह एक 5G स्मार्टफोन है।