iPhone X पहली नज़र में

जनवरी 2017 में स्टीव जॉब्स ने ओरिजिनल आईफोन लॉन्च किया था। इसके बाद से मोबाइल और निज़ी कम्प्यूटिंग इंडस्ट्रीज़ में बड़ा बदलाव आया हा। अब, दस साल बाद ऐप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की याद में बनी बिल्डिंग में उनके उत्तराधिकारी टिम कुक ने आईफोन एक्स लॉन्च किया।

विज्ञापन
कुणाल दुआ, अपडेटेड: 13 सितंबर 2017 16:11 IST
जनवरी 2017 में स्टीव जॉब्स ने ओरिजिनल आईफोन लॉन्च किया था। इसके बाद से मोबाइल और निज़ी कम्प्यूटिंग इंडस्ट्रीज़ में बड़ा बदलाव आया हा। अब, दस साल बाद ऐप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की याद में बनी बिल्डिंग में उनके उत्तराधिकारी टिम कुक ने आईफोन एक्स लॉन्च किया। आईफोन एक्स को लेकर टिम कुक और ऐप्पल का मानना है कि यह डिवाइस अगले दस साल के लिए स्मार्टफोन इंडस्ट्री का रोडमैप तय करेगा।

iPhone X के साथ, आईफोन के दस साल के इतिहास में ऐप्पल ने डिज़ाइन में सबसे बड़ा बदलाव किया है। क्योंकि अब फोन के अधिकतर हिस्से पर डिस्प्ले का कब्ज़ा है। फोन के अगले हिस्से पर सबसे ऊपर के किनारे पर छोटा सा हिस्सा छोड़ दें, तो आईफोन एक्स के सभी तरफ़ बेहद पतले बेज़ल हैं। इसका मतलब है कि, नया और सबसे महंगा आईफोन पिछले आईफोन डिवाइस से देखने में बिल्कुल अलग है। हालांकि, फोन में दिया गया इस तरह का बेज़ल-लेस डिज़ाइन हमने चिन और बिना चिन वाले कुछ एंड्रॉयड स्मार्टफोन में भी देखा है।

(यह भी पढ़ें: iPhone 8 और iPhone 8 Plus लॉन्च, जानें इनके बारे में)

आईफोन 7 प्लस से छोटी बॉडी वाले इस डिवाइस में, ऐप्पल ने एक 5.8 इंच डिस्प्ले दिया है जो कि अब तक आए आईफोन में सबसे बड़ा है। बात जब स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो की हो तो 2017 में आने वाले स्मार्टफोन के लिहाज़ से एंड्रॉयड निर्माताओं के साथ अब ऐप्पल भी उसी पायदान पर आ खड़ी हुई है। इतना ही नहीं- सैमसंग और दूसरे स्मार्टफोन निर्माताओं की तकनीक को अब आईफोन में भी दे दिया गया है।


ऐप्पल ने अपने स्मार्टफोन में पहली बार ओलेड पैनल का इस्तेमाल किया है। ताकि आईफोन एक्स का अगला डिस्प्ले से लैस हिस्सा आकर्षित कर सके। लॉन्च इवेंट में ऐप्पल ने कहा कि ओलेड टेक्नोलॉजी एक ऐसी तकनीक है जिससे ब्राइटनेस लेवल, वाइड कलर सपोर्ट और कलर एक्यूरेसी कंपनी की इच्छा के अनुसार मिलती है। बात जब स्पेसिफिकेशन की हो तो आईफोन एक्स में मौजूद 'सुपर रेटिना' डिस्प्ले हर लिहाज़ से शानदार है। डिस्प्ले का रिज़ॉल्यूशन 1125x2436 पिक्सल्स, स्क्रीन डेनसिटी 458 पीपीआई, डॉल्बी विज़न, एचडीआर10, ट्रू टोन और वन मिलियन-टू-वन कंट्रास्ट रेशियो है। परफॉर्मेंस की बात करें तो हमारे द्वारा आज़माए गए किसी भी स्मार्टफोन से आईफोन एक्स का डिस्प्ले अच्छा है।
 

फोन में एक ऑल-डिस्प्ले फ्रंट के लिए ऐप्पल ने जाने-पहचाने होम बटन और टच आईडी सेंसर को ख़त्म कर दिया है। बता दें कि आईफोन में शुरुआत से ही हमने इन फ़ीचर को देखा है। इसकी जगह अब आईफोन में फेस आईडी ने ले ली है जो कि फोन में दी गई चिन में दिए गए सेंसर में मौजूद है। एक डॉट प्रोजेक्टर, एक इन्फ्रारेड कैमरा और एक फ्लड इल्युमिनेटर के चलते आईफोन एक्स आपके चेहरे का 3डी मॉडल बना सकता है और यह अंधेरे में भी काम करता है। ऐप्पल का कहना है कि फेस आईडी को किसी तस्वीर के जरिए मूर्ख नहीं बनाया जा सकता और यहां तक कि एक फेस मास्क को दिखाने पर भी यह काम नहीं करेगा।
Advertisement

हालांकि, हम मंगलवार को स्टीव जॉब्स थिएटर में फोन के इस्तेमाल के दौरान अपने चेहरे का इस्तेमाल कर फेस आईडी को नहीं जांच सके। इवेंट के बाद दिखे डेमो के आधार पर हमने पाया कि पहली जेनरेशन की अनलॉक तकनीक निश्चित तौर पर टच आईडी से धीमी है, जो निश्चित तौर पर चौंकाने वाली बात है। लेकिन शायद फेस आईडी को दूसरे स्मार्टफोन निर्माताओं के फेस-अनलॉक फ़ीचर के साथ तुलना करना बेहतर होगा और फेस आईडी इस टेस्ट में जीता हुआ लगता है। आईफोन एक्स के बारे में हम अपने रिव्यू में विस्तृत प्रक्रिया के बाद आख़िरी फैसला देंगे।
 

आईफोन एक्स का एक नया मज़ेदार फ़ीचर है ट्रूडेप्थ कैमरा सिस्टम जिससे एनिमोजी बनाई जा सकती हैं। इस फ़ीचर के जरिए आप ऐसी इमोजी मैसेज में भेज सकते हैं जिनें आपका चेहरा और आवाज़ होती है। इसके साथ ही यह देखना मज़ेदार होगा कि एनीमोजी को एक बार इस्तेमाल करने के बाद, दोबारा इस्तेमाल किया जा सकेगा या नहीं। इसके अलावा दूसरे सॉफ्टवेयर फ़ीचर भी हैं जो आईफोन एक्स में अलग हैं। जैसे कि होम बटन से होने वाले का के लिए निचले किनारे से ऊपर की तरफ़ स्वाइप करना होगा। वहीं मल्टी-टास्किंग व्यू के लिए ऊपर स्वाइप और देर तक होल्ड करना होगा व चिन के नीचे की तरफ दांयीं तरफ़ से स्वाइप करने पर कंट्रोल सेंटर खुल जाएगा।
Advertisement
 

जैसी कि उम्मीद थी, आईफोन एक्स कई सारे नए सुधार के साथ आता है। इसमें रियर पर क्वाड-एलईडी ट्रू टोन फ्लैश के साथ बेहतर कैमरा है। फोन में अब तक का सबसे तेज ए11 बायोनिक प्रोसेसर, स्टीरियो स्पीकर, वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस और वायरलेस चार्जिंग जैसे फ़ीचर हैं। आने वाले अगले कुछ दिनों में हम इन फ़ीचर को टेस्ट करेंगे। आईफोन एक्स के विस्तृत रिव्यू के लिए गैजेट्स 360 के साथ बने रहें।
 
रिव्यू
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • Good
  • Stunning design and display
  • Great cameras
  • Wireless charging
  • Assured, timely software updates
  • Bad
  • Costs a small fortune
  • First party apps not great in India
  • Fast charger not bundled
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

5.80 इंच

प्रोसेसर

ऐप्पल ए11 बायोनिक

फ्रंट कैमरा

7-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

12-मेगापिक्सल + 12-मेगापिक्सल

रैम

3 जीबी

स्टोरेज

64 जीबी

बैटरी क्षमता

2716 एमएएच

ओएस

आईओएस 11

रिज़ॉल्यूशन

1125x2436 पिक्सल
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Apple के अगले CEO बन सकते हैं John Ternus, कंपनी के चीफ Tim Cook की हो सकती है रिटायरमेंट!
  2. Amazon दिवाली सेल में 65 हजार तक डिस्काउंट, 47999 रुपये से भी सस्ता iPhone 15, OnePlus 13 की गिरी कीमत
  3. 7,000mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च होगा Moto G06 Power, Flipkart के जरिए बिक्री
#ताज़ा ख़बरें
  1. दिवाली से पहले Flipkart Big Festive Dhamaka में मात्र 56 हजार में iPhone 16, 16 Pro, 16 Pro Max पर जबरदस्त डील
  2. फोन में इंटरनेट स्पीड बढ़ाने का ये तरीका नहीं होगा आपको मालूम, जानें
  3. iQOO Neo 11 में हो सकती है 7,500mAh की बैटरी, जल्द हो सकता है लॉन्च
  4. Apple के अगले CEO बन सकते हैं John Ternus, कंपनी के चीफ Tim Cook की हो सकती है रिटायरमेंट!
  5. itel ने भारत में पेश किया A100C स्मार्टफोन, इसमें ब्लूटूथ से होगी कॉलिंग! जानें स्पेसिफिकेशन्स
  6. Ather की बड़ी कामयाबी, 5 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मैन्युफैक्चरिंग   
  7. Elon Musk को पसंद नहीं है QR कोड, X पर छिड़ी कमेंट्स की जंग, एक यूजर ने दे डाला आइडिया
  8. Apple का स्लिम और धांसू MacBook Air (M2) Rs 23 हजार के बंपर डिस्काउंट पर! यहां से खरीदें
  9. 7,000mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च होगा Moto G06 Power, Flipkart के जरिए बिक्री
  10. क्यों ठप्प पड़े अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA की वेबसाइट्स और एजुकेशन प्रोग्राम? जानें वजह
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.