ऐप्पल ने मंगलवार को
आईफोन 7 और
आईफोन 7 प्लस का नया
रेड कलर वेरिएंट पेश किया था। इसके अलावा आईफोन एसई की स्टोरेज भी बढ़ाई गई थी और एक बेहतर डिस्प्ले और ए9 चिपसेट के साथ एक नया आईपैड वेरिएंट लॉन्च किया गया। ऐप्पल ने तब भारत के लिए कुछ चुनिंदा मॉडल की कीमतों का खुलासा ही किया था। लेकिन अब, गैज़ेट्स 360 को सभी नए प्रोडक्ट की कीमत की जानकारी मिल गई है।
शुरुआत करते हैं
आईफोन एसई से, जिसके 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,200 रुपये है। गैज़ेट्स 360 पुष्टि कर सकता है कि नए 128 जीबी वाले आईफोन एसई को भारत में 37,200 रुपये में बेचा जाएगा। इसके अलावा आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस रेड स्पेशल वेरिएंट भारत में समान स्टोरेज वाले दूसरे कलर वेरिएंट की कीमत में ही आएंगे। यानी 128 जीबी आईफोन 7 रेड 70,000 रुपये, जबकि 10,000 रुपये ज्यादा देकर 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट खरीदा जा सकता है। इस बीच, आईफोन 7 प्लस रेड स्पेशल एडिशन 128 जीबी और 256 जीबी वेरिएंट की कीमत क्रमशः 82,000 और 92,000 रुपये होगी।
बात करें नए आईपैड की तो, ऐप्पल ने इससे पहले बताया था कि 32 जीबी वाई-फाई और वाई-फाई + सेल्युलर वेरिएंट क्रमशः 28,900 रुपये और 39,900 रुपये में मिलेगा। गैज़ेट्स 360 आपको बता सकता है कि नया 128 जीबी आईपैड वाई-फाई और वाई-फाई + सेल्युलर मॉडल भारत में क्रमशः 36,900 रुपये और 47,900 रुपये में मिलेगा। नए आईपैड के लिए स्मार्ट कवर की कीमत 3,500 रुपये है।
हमेशा की तरह ही, यहां बताईं गईं सभी कीमतें एमआरपी हैं और मार्केट ऑपरेटिंग प्राइस (एमओपी) इससे कम हो सकती है।
पहले भी ऐसा देखा गया है।