ऐप्पल द्वारा अगले साल दसवीं सालगिरह के मौके पर नए आईफोन में ओलेड डिस्प्ले होने की ख़बरें हैं। इसके अलावा कंपनी द्वारा इस डिस्प्ले की
सप्लाई में कमी की रिपोर्ट भी आईं हैं। ऐप्पल द्वारा अगले साल तीन आईफोन वेरिएंट लॉन्च करने की उम्मीद है लेकिन कहा जारहा है कि इनमें से सिर्फ प्रीमियम वेरिएंट में ही ओलेड पैनल होगा। जबकि बाकी वेरिएंट में एलसीडी डिस्प्ले होगा। अब एक ताजा रिपोर्ट में भी इसी तरह का दावा किया गया है। ऐप्पल के ओलेड डिस्प्ले पैनल पर शिफ्ट करने की ख़बरों के साथ इस रिपोर्ट में डिस्प्ले निर्माताओं के भविष्य पर भी प्रकाश डाला गया है।
वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक
रिपोर्ट के मुताबिक, ऐप्पल अगले साल तीन वेरिएंट पेश करेगी। पहले दो स्मार्टफोन आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के अपग्रेडेड वेरिएंट होंगे जिनमें बेहतर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर होगा। व इन्हें आईफोन 7एस और आईफोन 7एस प्लस नाम दिया जाएगा। इन डिवाइस में अगले साल तक एलसीडी डिस्प्ले ही दिए जाएंगे। इसके अलावा एक तीसरे प्रीमियम वेरिएंट में ओलेड डिस्प्ले होगा और इस फोन में दसवीं सालगिरह को देखते हुए जरूरी बदलाव किए जाएंगे। इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि 2018 में ही सभी आईफोन वेरिएंट में ओलेड डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है।
आईफोन के तीसरे व प्रीमियम वेवरिएंट में घुमावदार किनारों के साथ एक एज-टू-एज ओलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें होम बटन भी नहीं दिये जाने की उम्मीद है। डिस्प्ले के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर में ही होम बटन हो सकता है। अभी ये सभी ख़बरें अनुमान और लीक पर ही आधारित है, इसलिए हमारी सलाह है कि इन ख़बरों पर पूरी तरह से भरोसा ना करें।
बता दें कि सैमसंग छोटे ओलेड स्क्रीन की अकेली बड़ी सप्लायर है और ऐप्पल के लिए सभी वेरिएंट में ओलेड डिस्प्ले देना कठिन है। लेकिन एलजी डिस्प्ले, शार्प और जापान डिस्प्ले ने ओलेड प्रोडक्शन में बड़े प्रयास किए हैं और 2018 तक बड़ी संख्या में इनके उत्पादन की उम्मीद है। इसका मतलब है कि ऐप्पल अपने सभी वेरिएंट ओलेड डिस्प्ले के साथ पेश करेगी। लेकिन अगले साल सिर्फ एक वेरिएंट ही इस तरह के डिस्प्ले के साथ आएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।