ऐप्पल का अगला स्मार्टफोन आईफोन 7 प्लस ज्यादा इनबिल्ट स्टोरेज और बड़ी बैटरी से लैस होगा। यह जानकारी चीन में जारी की गई एक रिपोर्ट में दी गई है।
चीन की
वेबसाइट 'मायड्राइवर्स' के मुताबिक, अघोषित आईफोन 7 प्लस का एक मॉडल 256 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा। इस हैंडसेट को इस साल लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि यह 3100 एमएएच की बैटरी के साथ आएगा, जो आईफोन 6एस प्लस में इस्तेमाल किए गए 2750 एमएएच की बैटरी तुलना में 350 एमएएच ज्यादा है। अगर ये दावे सही हैं तो आईफोन के अगले मॉडल और ज्यादा महंगे हो सकते हैं। हालांकि, ये सिर्फ दावे हैं। इनकी पुष्टि ऐप्पल ने नहीं की है।
गौर करने वाली बात है कि आईफोन के नए मॉडल से ज्यादा रिज़ॉल्यूशन वाली तस्वीरें ली जा सकती हैं और 4के रिज़ॉल्यूशन में वीडियो भी रिकॉर्ड किए जा सकते हैं। ऐसे मे 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाला वेरिएंट पेश करना ऐप्पल का फैसला सही नज़र आता है। फिलहाल, कंपनी ने 16 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को बंद करने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ऐप्पल इस हैंडसेट से लाइटनिंग कनेक्टर को हटाने के बारे में विचार कर रही है। इसकी जगह यूएसबी टाइप-सी पोर्ट को डिवाइस का हिस्सा बनाया जाएगा।
अन्य फ़ीचर में मल्टी-टच 3डी टच, डुअल कैमरा सेंसर्स और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी शामिल हैं। गौर करने वाली बात है कि डुअल कैमरा सेंसर्स और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर टेक्नोलॉजीज़ को लेकर पहले भी ऐसे ही दावे किए जा चुके हैं। ऐप्पल 3.5 एमएम हेडफोन जैक को आईफोन से हटाने पर विचार कर रही है। इसकी जगह ऐप्पल नए ईयरफोन और एडप्टर पेश करेगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: