ऐप्पल के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन आईफोन 7 में कौन-कौन से फ़ीचर होंगे, इसे लेकर कयासों का बाज़ार अभी से गर्म हो गया है। चीन से आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आईफोन 7 के 5 प्रोटोटाइप मॉडल पर टेस्टिंग की जा रही है। गौर करने वाली बात है कि ज्यादातर आईफोन डिवाइस चीन में ही डेवलप किए जाते हैं।
माना जा रहा है कि कंपनी अलग-अलग फ़ीचर को अपने अगले आईफोन में शामिल करने की संभावनाओं को तलाश रही है। वीबो पर जारी किए गए एक पोस्ट में कहा गया है कि कंपनी पांच अलग-अलग मॉडल पर काम कर रही है जिसमें से एक में लाइटनिंग पोर्ट मौजूद नहीं है।
रिपोर्ट में आगे लिखा है कि कंपनी लाइटनिंग कनेक्टर को हटाने के बारे में विचार कर रही है जिसे 2012 में लॉन्च किए गए आईफोन 5 में पहली बार पेश किया गया था। इसकी जगह यूएसबी टाइप-सी पोर्ट को डिवाइस का हिस्सा बनाया जाएगा। ऐप्पल का नया मैकबुक जिसे इस साल ही लॉन्च किया गया था, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कंपनी फिलहाल कई मॉडल के साथ वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग कर रही है।
ऐप्पल द्वारा टेस्ट किए जा रहे अन्य फ़ीचर में मल्टी-टच 3डी टच, डुअल कैमरा सेंसर्स और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी शामिल हैं। गौर करने वाली बात है कि डुअल कैमरा सेंसर्स और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर टेक्नोलॉजीज़ को लेकर पहले भी ऐसे ही दावे किए जा चुके हैं।
नई रिपोर्ट में भी कहा गया है कि ऐप्पल 3.5 एमएम हेडफोन जैक को आईफोन से हटाने पर विचार कर रहा है। इसकी जगह ऐप्पल नए ईयरफोन और एडप्टर पेश करेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: