इंटेक्स ने अपने 4जी स्मार्टफोन पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए एक्वा रेज़ और एक्वा विंग हैंडसेट लॉन्च किया है। इनकी कीमत क्रमशः 5,199 और 4,599 रुपये है।
इंटेक्स एक्वा रेज़ और
इंटेक्स एक्वा विंग की बिक्री शुरू हो गई है। इन स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत 4जी एलटीई नेटवर्क सपोर्ट है।
याद दिला दें कि सोमवार को एक रिटेलर ने जानकारी दी थी कि
एक्वा रेज़ और एक्वा विंग हैंडसेट मिलना शुरू हो गया है।
इंटेक्स एक्वा रेज़ और एक्वा विंग के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन एक जैसे हैं। दोनों ही हैंडसेट एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेंगे और इनमें 1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। एक्वा रेज़ और एक्वा विंग फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है और इनमें 1 जीबी के रैम दिए गए हैं। दोनों में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल के रियर कैमरे हैं।
दोनों हैंडसेट में कुछ अंतर भी हैं। इंटेक्स एक्वा रेज़ में 4.5 इंच का डिस्प्ले है जबकि एक्वा विंग में 4 इंच का। एक्वा रेज़ में एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, वहीं एक्वा विंग में 0.3 मेगापिक्सल का। दोनों ही डिवाइस माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करते हैं, लेकिन क्षमता अलग-अलग है। एक्वा रेज़ के साथ 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है और एक्वा विंग के साथ 128 जीबी तक का। इंटेक्स एक्वा रेज़ में 1800 एमएएच की बैटरी है और एक्वा विंग में 1500 एमएएच की। एक्वा रेज़ का डाइमेंशन 136.5x66x9.35 मिलीमीटर है और एक्वा विंग का 125x63.5x9.9 मिलीमीटर।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: