Intex Indie 5 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। अहम स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह फोन 4जी वीओएलटीई कनेक्टिविटी और 4000 एमएएच बैटरी के साथ आता है। इस फोन में ड्रैगनट्रेल ग्लास प्रोटेक्शन और एलईडी सेल्फी लाइट मौज़ूद हैं। ब्लैक रंग में उपलब्ध इंटेक्स इंडी 5 की कीमत 4,999 रुपये है। इसे इंटेक्स के ऑफलाइन और ऑनलाइन पार्टनर स्टोर में उपलब्ध कराया गया है। इस फोन में स्विफ्टकी, गाना, अमेज़न प्राइम वीडियो और क्यूआर कोड स्कैनर जैसे ऐप पहले से मौज़ूद हैं।
Intex Indie 5 स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम इंटेक्स इंडी 5 स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। इसमें 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है जिसपर ड्रैगनट्रेल ग्लास की प्रोटेक्शन है। यह डिस्प्ले 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ आता है और इसकी पिक्सल डेनसिटी 294 पिक्सल प्रति इंच है। स्मार्टफोन में क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 चिपसेट के साथ 2 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Intex Indie 5 में 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा सेंसर है। इसका सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और यह एलईडी सेल्फी फ्लैश के साथ आता है। एचडीआर, ब्यूटीफिकेशन मोड और पनोरमा जैसे फीचर इस फोन के कैमरा ऐप का हिस्सा हैं।
कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, यूएसबी, ओटीजी, जीपीएस/ ए-जीपीएस और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। बैटरी 4000 एमएएच की है। इंटेक्स इंडी 5 में एंबियंट लाइट सेंसर, ग्रैविटी सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 146.5x72.2x10.1 मिलीमीटर है और वज़न 162 ग्राम।