देश की अग्रणी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी
इंटेक्स ने गुरुवार को अपना प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन एक्वा जेनएक्स लॉन्च किया। इंटेक्स एक्वा जेनएक्स की कीमत 13,299 रुपये है। यह ऑफलाइन रिटेल स्टोर में उपलब्ध होगा।
इंटेक्स एक्वा जेनएक्स स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेगा। हैंडसेट को एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो के अपग्रेड दिए जाने के बारे में कुछ नहीं कहा गया है। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है जिसपर ड्रैगनट्रेल ग्लास कोटिंग प्रोटेक्शन मौजूद है।
हैंडसेट में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6753 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। साथ में मौजूद है 2 जीबी का रैम। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे से लैस इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसमें ग्लोव्स मोड सॉफ्टवेयर फ़ीचर दिया गया है जो यूज़र एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाएगा। हैंडसेट को पावर देने का काम करेगी 2800 एमएएच की बैटरी। इस डुअल-सिम स्मार्टफोन में 4जी एलटीई, 3जी और वाई-फाई के साथ अन्य स्टेंडर्ड कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं। इसमें हाइब्रिड सिमकार्ड स्लॉट मौजूद है, यानी यूज़र एक वक्त में दूसरे सिम कार्ड या माइक्रोएसडी कार्ड का ही इस्तेमाल कर पाएंगे।
डिवाइस में मातृभाषा सॉफ्टवेयर फ़ीचर मौजूद है जिसकी मदद से यूज़र 21 क्षेत्रीय भाषाओं में संवाद कर पाएंगे।
इस हैंडसेट के सिल्वर और शैंपेन कलर वेरिएंट उपलब्ध होंगे। इंटेक्स ने हाल ही में अपना मिड रेंज स्मार्टफोन इंटेक्स क्लाउड फ्लैश लॉन्च किया था।