• होम
  • मोबाइल
  • फ़ीचर
  • 10,000 रुपये से कम में मिलेंगे 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले ये स्मार्टफोन

10,000 रुपये से कम में मिलेंगे 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले ये स्मार्टफोन

10,000 रुपये से कम के बजट में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आने वाले स्मार्टफोन के बारे में आज हम आपको जानकारी मुहैया कराएंगे।

10,000 रुपये से कम में मिलेंगे 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले ये स्मार्टफोन

10,000 रुपये से कम में मिलेंगे 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले ये स्मार्टफोन

ख़ास बातें
  • मीडियाटेक एमटी6750 प्रोसेसर से लैस है InFocus Vision 3 Pro
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर से लैस है Micromax Canvas Infinity Pro
  • डुअल सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन है Coolpad Note 6
विज्ञापन
10,000 रुपये के बजट में नया स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं, लेकिन मार्केट में ढेरों मोबाइल होने की वजह से कंफ्यूजन होना स्वाभाविक है। आज हम आपको 10,000 रुपये से कम बजट में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आने वाले स्मार्टफोन के बारे में जानकारी मुहैया कराएंगे। इस प्राइस सेगमेंट में आपको Micromax, Lenovo, Coolpad और InFocus ब्रांड के 4 जीबी रैम से लैस स्मार्टफोन आसानी से मिल जाएंगे। इसका मतलब आपको अब 64 जीबी स्टोरेज वाले फोन के लिए ज्यादा जेब ढीली करनी नहीं पड़ेगी। हम साफ कर दें कि ये 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज के साथ आने वाले स्मार्टफोन की यह एक लिस्ट मात्र है, इसमें कहीं भी हम यह नहीं कह रहे हैं कि इसमें से कौन सा स्मार्टफोन बेहतर है।
 

InFocus Vision 3 Pro

इनफोकस विज़न 3 प्रो हैंडसेट को भारत में पिछले साल लॉन्च किया गया था। अहम खासियत की बात करें तो InFocus Vision 3 Pro में दो रियर कैमरे हैं। भारत में InFocus Vision 3 Pro की कीमत 8,488 रुपये है। इस दाम में आपको 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। यह हैंडसेट Flipkart पर मिडनाइट रंग में उपलब्ध है।

InFocus Vision 3 Pro के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो हैंडसेट में 5.7 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में मीडियाटेक एमटी6750 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं।

कैमरा सेटअप की बात करें तो InFocus Vision 3 Pro में पिछले हिस्से पर दो कैमरे हैं। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 8 मेगापिक्सल का। सेल्फी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। यह फिक्स्ड फोकस सेंसर एफ/2.2 अपर्चर के साथ आता है। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। बैटरी 4000 एमएएच की है। हैंडसेट के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो और जीपीएस शामिल हैं। InFocus Vision 3 Pro में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, फेस अनलॉक सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं।
 

Micromax Canvas Infinity Pro

माइक्रोमैक्स कैनवस इनफिनिटी प्रो में पतले किनारे वाला डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में दो रियर कैमरे हैं। Micromax Canvas Infinity Pro की भारत में कीमत 9,999 रुपये है। इस दाम में आपको 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। माइक्रोमैक्स का नया हैंडसेट Flipkart पर उपलब्ध है।

Micromax Canvas Infinity Pro के स्पेसिफिकेशन की बात करें को इसमें 5.7 इंच (720 1440) रिज़ॉल्यूशन वाला एचडी स्क्रीन है, जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर है। रैम 4 जीबी है। स्मार्टफोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाना संभव है।  

Micromax Canvas Infinity Pro में एक डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया है, जो 20 मेगापिक्सल प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आता है। फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। कैमरा पोर्ट्रेट मोड, फेस ब्यूटी मोड, ऑटो सीन डिटेक्शन, सुपर पिक्सल, पैनोरमा और टेल एल्बम जैसे मोड सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि कम रोशनी में कैमरे से बेहतर क्वालिटी वाली तस्वीरें आती है।

कैनवस इनफिनिटी प्रो को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी है। जिससे 420 घंटे तक का स्टैंडबाय, 22 घंटे तक का म्यूज़िक प्लेबैक और 6 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलने का दावा किया गया है। कंपनी ने रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है जिसे लेकर दावा है कि यह 0.2 सेकेंड में फोन को अनलॉक कर सकता है। इसके साथ ही यूज़र स्क्रीन पर तीन उंगिलियों को स्वैप कर 10 पेज जितना लंबा स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। कनेक्ट्विटी के लिए माइक्रोमैक्स कैनवस इनफिनिटी प्रो में 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी ओटीजी समेत सभी स्टैंडर्ड फ़ीचर दिए गए हैं। इसके अलावा फोन में कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर और जायरोस्कोप दिए गए हैं।
 

Lenovo K8 Note

लेनोवो के8 नोट की अहम खासियत फ्रंट पैनल पर एलईडी फ्लैश का मौज़ूद होना है। इसके अलावा यह स्टॉक एंड्रॉयड पर चलने वाला पहला लेनोवो फोन था। स्मार्टफोन की बॉडी मेटल और पॉलीकार्बोनेट से बनी है। Lenovo K8 Note की कीमत भारत में 9,290 रुपये है। इस दाम में आपको 4 जीबी/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा।

Lenovo K8 Note के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डुअल सिम वाले इस हैंडसेट में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। स्मार्टफोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ डेका-कोर मीडियाटेक एमटी6797 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। प्रोसेसर के साथ आपके पास चुनने के लिए 3 जीबी और 4 जीबी रैम का विकल्प होगा।

अब बात Lenovo K8 Note के सबसे अहम फीचर रियर कैमरा सेटअप की। रियर हिस्से पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। इस सेंसर की मदद से बोकेह इफेक्ट आता है। रियर कैमरे के साथ डुअल-एलईडी सीसीटी फ्लैश मॉड्यूल दिया गया है। लेनोवो के8 नोट के फ्रंट पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा है।

लेनोवो के8 नोट के दोनों वेरिएंट 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वी4.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और  3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं। स्मार्टफोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। रिटेल बॉक्स में आपको 15 वॉट का रैपिड चार्जर भी मिलेगा। बैटरी 24.7 घंटे तक का टॉक टाइम और 378 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी।

लेनोवो के8 नोट का डाइमेंशन 154.5x75.9x8.5 मिलीमीटर है और वज़न 180 ग्राम। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। बैकपैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा जिसे रियर कैमरे के नीचे जगह मिली है। कंपनी ने बेहतर ऑडियो परफॉर्मेंस के लिए डॉल्बी एटमस तकनीक देने की बात कही है।
 

Coolpad Note 6

कूलपैड नोट 6 स्मार्टफोन की भारत में कीमत 9,390 रुपये है। इस दाम में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। यह स्मार्टफोन Flipkart पर ग्लोड रंग में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Coolpad Note 6 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। फोन में काम करता है ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर। इसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.4 गीगाहर्ट्ज़ है। साथ देने के लिए मौज़ूद हैं एड्रेनो 505 जीपीयू और 4 जीबी रैम। फोन में फ्रंट में डुअल कैमरा सेटअप है, जिनमें 8+5 मेगापिक्सल की जुगलबंदी है। बैक में 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा है।

Coolpad Note 6 हैंडसेट 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज विकल्प में आया है। स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। पर्याप्त सेंसर के साथ फोन को पावर देती है 4070 एमएएच की बैटरी। स्मार्टफोन का कुल वज़न 170 ग्राम है। 
 

InFocus Snap 4

इनफोकस स्नैप 4 स्मार्टफोन की ख़ासियत है इसमें दिए गए दो रियर व फ्रंट कैमरे, 4 जीबी रैम। ग्राहक InFocus Snap 4 को Flipkart से खरीदा जा सकता है। InFocus Snap 4 का 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 8,885 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

InFocus Snap 4 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डुअल एलईडी फ्लैश के साथ एक डुअल रियर कैमरा सेटअप है। डुअल कैमरा सेटअप में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ एक 80 डिग्री 13 मेगापिक्सल सेंसर और 120 डिग्री वाइड-एंगल सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल सेंसर है। दोनों कैमरे एक साथ काम करके पोर्ट्रेट तस्वीरों में बोकेह इफेक्ट देने के अलावा डिजिटल ज़ूम क्षता के साथ आते हैं। लेकिन फोन की ख़ासियत है इसका फ्रंट कैमरा जो 8 मेगापिक्सल के दो फ्रंट सेंसर से लैस है। फ्रंट कैमरे में एक ब्यूटिफिकेशन मोड और एक बैकग्राउंड ब्लर मोड है।

इनफोकस स्नैप 4 में 5.2 इंच ऑनसेल आईपीएस 720 x 1280 पिक्सल्स डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 282.40 पीपीआई है। फोन में एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750एन चिपसेट है और ग्राफिक्स के लिए टी-860 जीपीयू है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच बैटरी है।
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Good battery life
  • Sturdy construction
  • कमियां
  • Poor cameras
  • Outdated version of Android
डिस्प्ले5.70 इंच
प्रोसेसरमीडियाटेक एमटी6750
फ्रंट कैमरा13-मेगापिक्सल
रियर कैमरा13-मेगापिक्सल
रैम4 जीबी
स्टोरेज64 जीबी
बैटरी क्षमता4000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 7.0
रिज़ॉल्यूशन720x1440 पिक्सल
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले5.70 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430
फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल
रियर कैमरा20-मेगापिक्सल
रैम4 जीबी
स्टोरेज64 जीबी
बैटरी क्षमता3000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 7.1
रिज़ॉल्यूशन720x1440 पिक्सल
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Android Nougat
  • Solid build quality
  • Dedicated slots for SIM and MicroSD cards
  • Customisable Music Key
  • TheaterMax VR support
  • कमियां
  • Gets warm quickly
  • Poor low-light camera performance
  • Average battery life
डिस्प्ले5.50 इंच
प्रोसेसरमीडियाटेक हीलियो एक्स23
फ्रंट कैमरा13-मेगापिक्सल
रियर कैमरा13-मेगापिक्सल
रैम3 जीबी
स्टोरेज32 जीबी
बैटरी क्षमता4000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 7.1.1
रिज़ॉल्यूशन1080x1920 पिक्सल
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Solid build quality
  • Good battery life
  • Dedicated microSD slot
  • कमियां
  • Low screen brightness
  • Older version of Android
  • Mediocre cameras
डिस्प्ले5.50 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल
रियर कैमरा13-मेगापिक्सल
रैम4 जीबी
स्टोरेज32 जीबी
बैटरी क्षमता4070 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 7.1.1
रिज़ॉल्यूशन1080x1920 पिक्सल
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले5.20 इंच
प्रोसेसरमीडियाटेक एमटी6750वी
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल
रियर कैमरा13-मेगापिक्सल
रैम4 जीबी
स्टोरेज64 जीबी
बैटरी क्षमता3000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 7.0
रिज़ॉल्यूशन720x1280 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Maruti Suzuki की 500 Km रेंज वाली e Vitara इलेक्ट्रिक SUV का भारत में लॉन्च कंफर्म! जानें क्या होगा खास?
  2. गलती से iPhone मंदिर की दानपेटी में गिरा, वापस मांगा तो प्रशासन बोला- 'नहीं मिलेगा, अब यह भगवान का ...'
  3. Ursid Meteor Shower 2024: दिसंबर में इस दिन होगी उल्काओं की बारिश! ऐसे देखें अद्भुत नजारा
  4. JioTag Go vs JioTag Air: Rs 1,499 में कौन सा डिवाइस ट्रैकर है बेस्ट?
  5. मारूति सुजुकी जनवरी में पेश करेगी अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल eVitara
  6. Lava Blaze Duo 5G फोन Rs 2 हजार सस्ते में खरीदने का मौका, 64MP कैमरा, 8GB रैम जैसे हैं फीचर्स
  7. OnePlus Watch 3 के लॉन्च से पहले रेंडर्स लीक, डिजाइन, बैटरी समेत कई फीचर्स का खुलासा
  8. सिंगल चार्ज में 11 घंटे चलने वाला Xiaomi Burgundy Red Mini ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च, जानें कीमत
  9. देश की EV इंडस्ट्री 2030 तक बढ़कर 20 लाख करोड़ रुपये की होगीः गडकरी 
  10. Pushpa 2 Collection Day 16: अल्लू अर्जुन की Pushpa-2 भारत में Rs 1000 करोड़ के पार!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »