टेक्नोलॉजी की खासियत है कि वह समय के साथ बेहतर होती जाती है। कुछ ऐसा ही ट्रेंड स्मार्टफोन्स की मोटाई में भी देखने को मिल रहा है। स्मार्टफोन अब दिन प्रतिदिन स्लीक डिजाइन में आते जा रहे हैं। Infinix इस क्षेत्र में अब नया रिकॉर्ड सेट कर सकती है। खबर है कि कंपनी अबतक का सबसे पतला स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी में है जिसकी मोटाई केवल 6mm होगी। आइए जानते हैं डिटेल।
Infinix Hot 50 5G के लॉन्च के बाद कंपनी एक और स्मार्टफोन पर कथित रूप से काम कर रही है। कंपनी ऐसा फोन बना रही है जो इंडस्ट्री का सबसे स्लिम फोन होगा।
Passionategeekz की ओर से इसका खुलासा किया गया है। फोन केवल 6mm मोटाई में होगा। इसकी लाइव इमेज लीक होने का दावा भी पब्लिकेशन ने किया है। स्लिम स्मार्टफोन्स का टैग अभी तक
Tecno Camon 11 सीरीज के पास है। Tecno भी Infinix की तरह ही Transsion के स्वामित्व में है।
टेक्नो के अपकमिंग स्लिम फोन की लाइव इमेज लीक हुई हैं जिनमें इसको iPhone के साथ रखकर दिखाया गया है। मोटाई में दिन-रात का अंतर साफ देखा जा सकता है। लाइव इमेज देखकर पता चलता है कि आने वाला फोन कर्व्ड डिस्प्ले में होगा जिसमें 3डी कर्व्ड ग्लास देखने को मिल सकता है। बैक पैनल भी एजेज की तरफ कर्व्ड दिखाया गया है जबकि सेंट्रल फ्रेम फ्रंट और बैक में जाकर मिल जाता है। जिससे फोन काफी पतला नजर आ रहा है। हाल ही में लान्च हुआ
iPhone 16 Pro Max फोन 8.25mm मोटाई में आता है।
लीक हुई इमेज में फोन का बैक पैनल ही नजर आ रहा है। लेकिन अंदाजन कहा जा सकता है कि यह Infinix Hot 50 5G से प्रेरित हो सकता है। रियर में रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल है जिसमें तीन कैमरा सेंसर LED फ्लैश के साथ दिखाई दे रहे हैं। फोन के स्लिम डिजाइन में इन दिनों सिलिकॉन कार्बन बैटरी का बहुत बड़ा हाथ है। क्योंकि ये बैटरी ग्रेफाइट के मुकाबले ज्यादा एनर्जी डेंसिटी के साथ आती हैं। सिलिकॉन तुलनात्मक रूप से ज्यादा लिथियम आयन स्टोर कर सकता है। इसी के चलते बैटरी का साइज अब काफी कम हो गया है जो फोन के स्लिम साइज के लिए भी जिम्मेदार है।