Infinix आज भारतीय बाजार में Infinix Smart 10 को लॉन्च करने वाला है।
Photo Credit: Infinix
Infinix Smart 10 में 6.67 इंच की डिस्प्ले मिलेगी।
Infinix आज भारतीय बाजार में Infinix Smart 10 को लॉन्च करने वाला है। यह स्मार्टफोन चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में पहले से ही उपलब्ध है। कंपनी ने इसके लॉन्च से पहले ही काफी कुछ खुलासा कर दिया है। Smart 10 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले और 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है। आगामी स्मार्टफोन कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स से भी लैस होगा। यहां हम आपको Infinix Smart 10 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Infinix Smart 10 आज दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर चार कलर्स जैसे कि गोल्ड, व्हाइट, ब्लैक और ब्लू में उपलब्ध हो सकता है। ई-कॉमर्स दिग्गज ने Infinix Smart 10 के लॉन्च के लिए एक माइक्रोसाइट भी तैयार की है। Infinix Smart 10 की कीमत भारत में कितनी होगी अभी इसकी जानकारी नहीं आई है। यह बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में एक बेहतरीन स्मार्टफोन होगा और इसकी कीमत 5,000 से 10,000 रुपये के बीच हो सकती है।
Infinix Smart 10 में 6.67 इंच की डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 700 निट्स होगी। डिस्प्ले पर एक होल-पंच कटआउट में सेल्फी कैमरा लगा है। यह फोन ऑक्टा कोर Unisoc T7250 चिपसेट से लैस होगा। यह एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड XOS 15 के साथ आएगा। Infinix का कहना है कि Smart 10 में कई AI फीचर्स मिलेंगे, जिनमें AI की के जरिए एक्सेस होगा। इसमें Folax AI भी है, जो एक AI वॉयस एसिस्टेंट है जो वॉयस बेस्ड क्वेरीज का रिप्लाई देता है। अन्य फीचर्स में डॉक्यूमेंट एसिस्टेंट और राइटिंग एसिस्टेंट भी मिलेंगे।
फोन में UltraLink फीचर भी मिलेगा। Infinix के अनुसार, यह फीचर यूजर्स को बिना सेल्युलर सर्विस वाले इलाके या बिना सिम कार्ड में भी कॉल स्वीकार करने में मदद करता है। हालांकि, यह फीचर सिर्फ Infinix मोबाइल के बीच ही काम करता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो Smart 10 के रियर में 8 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा होने की उम्मीद है। यह 2K वीडियो रिकॉर्डिंग, ड्यूल वीडियो मोड और प्रो मोड जैसे फीचर्स का सपोर्ट करेगा। इसके अलावा कंपनी का दावा है कि इसमें 5,000mAh की बैटरी होगी जो 28 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम और 100 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक प्रदान करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन