Infinix Inbook X1 भारत में 8 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा, जिसकी पुष्टि कंपनी ने एक हफ्ते पहले ही कर दी है। साथ ही यह संकेत भी दिए हैं कि लैपटॉप की कीमतत 30,000 से 40,000 के बीच होगी। Windows 11 लैपटॉप सीरीज़ के तहत दो मॉडल्स को लॉन्च किया जाएगा जो होंगे- Inbook X1 और Inbook X1 Pro। इन लैपटॉप्स में 512 जीबी NVMe की स्टोरेज और 16 जीबी तक की रैम मौजूद होगी। इसमें माइक्रोफोन और कैमरा के लिए लैपटॉप चैसिस पर हार्डवेयर स्विच भी फीचर किए जाएंगे। कंपनी के सीईओ ने ट्विटर पर Free Fire themed स्मार्टफोन के लॉन्च को भी टीज़ किया है, हालांकि कंपनी ने फिलहाल हैंडसेट्स से जुड़ी जानकारी पेश नहीं की है। यह फोन Infinix Note 11 या फिर Note 11s हो सकते हैं।
Infinix Inbook X1 price in India, expected specifications
इससे पहले ऐलान किया गया था कि आगामी
Infinix Inbook X1 लैपटॉप काफी हल्के मैटल बॉडी के साथ आएगा, जिसमें "aircraft-grade" एलमूनियम फिनिश दिया जाएगा। कंपनी ने
Flipkart पर अब खुलासा किया है कि इनबुक एक्स1 की कीमत 3X,XXX से शुरू होगी और यह 30,000 और 40,000 रुपये के बीच होगी। फ्लिपकार्ट माइक्रोसाइट और Gadgets 360 के साथ शेयर की गई डिटेल्स के साथ Infinix ने इस लैपटॉप सीरीज़ से जुड़े कई स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी का खुलासा कर दिया है।
इनफिनिक्स एक्स1 लैपटॉप 10th-Gen Intel Core i3-1005G1 और Core i5-1035G1 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ में 8 जीबी रैम और 256 जीबी और 512 जीबी NVMe (PCIe 3.0) स्टोरेज मौजूद होगी। लैपटॉप में 720p वेबकैम दिया जा सकता है, इसमें दो माइक्रोफोन, एक एसडी कार्ड, एक एचएमडी पोर्ट, 3.5mm जैक, दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और तीन यूएसबी ए पोर्ट शामिल होंगे। कंपनी ने खुलासा किया है कि लैपटॉप का वज़न 1.48 किलोग्राम और मोटाई 16.3mm होगी।
कंपनी द्वारा शेयर की गई स्पेसिफिकेशन में
खुलासा हुआ है कि Inbook X1 Pro लैपटॉप 10th-Gen Intel Core i7-1065G7 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ में 16 जीबी रैम और 512 जीबी NVMe (PCIe 3.0) स्टोरेज मौजूद होगी। Intel Core i3 और Core i5 प्रोसेसर से लैस Inbook X1 मॉडल के विपरीत Inbook X1 Pro में Intel UHD ग्राफिक्स की जगह Intel Iris ग्राफिक्स दिए जाएंगे। इनबुक एक्स1 प्रो में वाई-फाई 6 कनेक्टिविटी दी जाएगी, इनबुक एक्स1 मॉडल में वाई-फाई 5 सपोर्ट दिया जाएगा। दोनों मॉडल्स में ब्लूटूथ वी5.1 कनेक्टिविटी मौजूद होगी।
इनफिनिक्स पहले खुलासा कर चुकी है कि इनबुक एक्स1 में 14 इंच (1920x1080 पिक्सल) फुल-एचडी डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसमें 180 डिग्री व्यूविंग एंगल और 300 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस मौजूद होगी। इनबुक एक्स1 प्रो और इनबुक एक्स1 में 55Whr Li-Po बैटरी फीचर की जाएगी, जो USB टाइप-सी कनेक्टर के जरिए 65W चार्ज होगी। बाकि के सभी स्पेसिफिकेशन वनीला और प्रो वेरिएंट में एक जैसे होंगे। इसमें माइक्रोफोन और कैमरा के लिए लैपटॉप चैसिस पर हार्डवेयर स्विच भी फीचर किए जाएंगे।
Infinix Note 11, Note 11s Free Fire edition teased
Infinix के सीईओ Anish Kapoor ने हाल ही में Infinix स्मार्टफोन और Free Fire logo की तस्वीर
ट्वीट की है, जिससे इशारा मिलता है कि कंपनी गेमर्स के लिए स्पेशल वर्ज़न लॉन्च कर सकती है। ट्वीट में दिख रहे फोन को देखकर लगता है कि यह
Infinix Note 11 या फिर
Infinix Note 1s का स्पेशल एडिशन हो सकता है, दोनों ही फोन को जल्द ही भारत में लॉन्च करने के लिए टीज किया गया है। 26 नवंबर को सीईओ ने #ChooseYourWeapon हैशटैग के साथ एक और टीज़र
ट्वीट किया था जिसमें कहा गया था कि गेमर्स के लिए जल्द ही "something special" आने वाला है। हालांकि, कंपनी ने अभी इस बात की जानकारी नहीं दी है कि स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा।