देश के स्मार्टफोन मार्केट में जुलाई-सितंबर के दौरान iPhones का वैल्यू के लिहाज से मार्केट शेयर लगभग 28 प्रतिशत का रहा है
कंपनी की सेल्स में भारत की हिस्सेदारी में तेजी से बढ़ोतरी होने की संभावना है
पिछले कुछ वर्षों में Apple के iPhones की भारत में बिक्री तेजी से बढ़ी है। एपल ने देश में अपनी मैन्युफैक्चरिंग को भी बढ़ाया है। इस अमेरिकी डिवाइसेज मेकर के लिए वॉल्यूम के लिहाज से भारत तीसरा सबसे बड़ा मार्केट हो गया है। देश में कंपनी ने अपने रिटेल स्टोर्स को भी बढ़ाया है।
मार्केट रिसर्च फर्म Counterpoint Research के मंथली स्मार्टफोन ट्रैकर के अनुसार, देश के स्मार्टफोन मार्केट में जुलाई-सितंबर के दौरान iPhones का वैल्यू के लिहाज से मार्केट शेयर लगभग 28 प्रतिशत का रहा है। हाल ही में एपल ने iPhone 17 सीरीज को लॉन्च किया था। नई आईफोन सीरीज के लिए कंपनी को मजबूत डिमांड मिल रही है। स्मार्टफोन्स की प्रीमियम रेंज में डिमांड बढ़ने के कारण पिछली तिमाही में देश का स्मार्टफोन मार्केट अपनी सबसे अधिक तिमाही मार्केट वैल्यू तक पहुंचा है। इसके पीछे फेस्टिव सीजन में डिमांड का बढ़ना और नए लॉन्च प्रमुख कारण हैं।
भारत से स्मार्टफोन्स का एक्सपोर्ट भी बढ़ रहा है। इस एक्सपोर्ट मे्ं एपल और दक्षिण कोरिया की Samsung की बड़ी हिस्सेदारी है। कंपनी की iPhone 17 सीरीज की भी देश में मैन्युफैक्चरिंग की जा रही है। इसके लिए एपल के कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर्स Foxconn और Tata Group की फैक्टरियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। नई आईफोन सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air शामिल हैं।
देश में पिछले वित्त वर्ष में एपल की सेल्स लगभग 9 अरब डॉलर की रही थी। इससे एपल के आईफोन के साथ ही आईपैड जैसे फ्लैगशिप डिवाइसेज की डिमांड बढ़ने का संकेत मिला है। इस वर्ष मार्च तक एपल का रेवेन्यू एक वर्ष पहले के 8 अरब डॉलर से लगभग 13 प्रतिशत बढ़ा है। एपल की सेल्स में आईफोन्स की बड़ी हिस्सेदारी है। इसके MacBook कंप्यूटर्स की डिमांड भी बढ़ रही है। एपल की सेल्स में भारत की हिस्सेदारी में तेजी से बढ़ोतरी होने की संभावना है। कंपनी को चीन जैसे अपने कुछ बड़े मार्केट्स में सेल्स के बढ़ने की धीमी दर जैसी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी की सप्लायर फॉक्सकॉन की हैदराबाद की फैक्टरी में AirPods की मैन्युफैक्चरिंग की कैपेसिटी को दोगुना करने की भी योजना है। हाल ही में इस फैक्टरी में AirPods की मैन्युफैक्चरिंग शुरू की गई थी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।