Huawei Y9 (2019) में कितना दम? पहली नजर में

हमने Huawei Y9 (2019) हैंडसेट के साथ कुछ समय बिताया, आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

विज्ञापन
Shobhit Varma, अपडेटेड: 12 जनवरी 2019 18:15 IST
ख़ास बातें
  • 15,990 रुपये है हुवावे वाई9 (2019) की कीमत
  • हाइसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर से लैस है Huawei Y9 (2019)
  • Amazon.in पर बेचा जाएगा Huawei Y9 (2019)

Huawei Y9 (2019) में कितना दम? पहली नजर में

हैंडसेट निर्माता कंपनी Huawei ने भारतीय बाजार में अपने नए मिड-रेंज स्मार्टफोन Huawei Y9 (2019) को लॉन्च कर दिया है। Huawei Y9 (2018) का अपग्रेड वर्जन है हुवावे वाई9 (2019)। Huawei Y9 (2019) की अहम खासियतों की बात करें तो इसमें किरिन 710 प्रोसेसर, नॉच डिस्प्ले, दो रियर और दो सेल्फी सेंसर हैं। भारतीय बाजार में हुवावे वाई9 (2019) की कीमत 15,990 रुपये है। इस दाम में 4 जीबी रैम/ 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। Huawei ब्रांड का यह हैंडसेट एक्सक्लूसिव तौर पर Amazon.in पर 15 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। हमने नई दिल्ली में आयोजित Huawei Y9 (2019) के लॉन्च इवेंट में हैंडसेट के साथ कुछ समय बिताया, आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

हुवावे वाई9 (2019) हाथ में आसानी से फिट हो जाता है और यह काफी मजबूत है। फोन के पिछले हिस्से पर फ्लैश के साथ वर्टिकल डुअल रियर कैमरा सेटअप है। फ्लैश के ठीक नीचे आपको AI कैमरा लिखा नजर आएगा। सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फोन के निचले हिस्से पर Huawei लोगो है। पॉवर और वॉल्यूम बटन को दाहिनी तरफ तो वहीं सिम-ट्रे को फोन के बायीं तरफ जगह मिली है। बता दें कि नैनो सिम के लिए दो और माइक्रोएसडी कार्ड के लिए एक स्लॉट दिया गया है।
 

फोन दिखने में तो बहुत स्लीक और स्टाइलिश है लेकिन बैक पैनल पर उंगलियों के निशान आसानी से पड़ जाते हैं। फोन में चिकनाहट होने की वजह से यूजर्स को सलाह दी जाती है कि बेहतर ग्रिप के लिए फोन पर कवर लगाकर रखें। स्मार्टफोन को मिडनाइट ब्लैक और सैफायर ब्लू रंग में खरीदा जा सकेगा। हुवावे वाई9 (2019) में 6.5 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) फुलव्यू डिस्प्ले है। यह 3डी कर्व्ड डिज़ाइन से लैस है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। गौर करने वाली बात यह है कि कंपनी ने फ्रंट पैनल पर मौजूद नॉच में दो सेल्फी सेंसर दिए हैं।

फोन के व्यूइंग एंगल काफी अच्छे हैं। Huawei ने डिस्प्ले के लिए दो कलर मोड दिए हैं एक नॉर्मल और दूसरा विविड। यूजर अपनी सहूलियत के हिसाब से कलर टेंपरेचर को कैलिब्रेट कर सकते हैं। फोन में आइ कंफर्ट मोड (Eye Comfort Mode) भी दिया गया है जो नुकसान पहुंचाने वाली ब्लू लाइट को कम करता है। डिस्प्ले के बारे में विस्तार से जानकारी हम आपको रिव्यू में देंगे।

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए किरिन 710 मिड-रेंज प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। याद करा दें कि, इसी चिपसेट का इस्तेमाल Huawei Nova 3i स्मार्टफोन में भी किया गया था। हैंडसेट में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 400 जीबी तक बढ़ाना संभव है। फोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Advertisement
 

कंपनी ने Huawei Y9 (2019) में चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया है जो आपको थोड़ा निराश कर सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दाम में आने वाले अन्य कंपनियों के फोन जैसे कि Nokia 6.1 Plus और Motorola One Power (रिव्यू) में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। फोन के साथ कुछ समय बिताने पर हमने पाया कि फोन सही ढंग से काम कर रहा था, यूआई एनीमेशन स्मूथ थे और ऐप लोड टाइम भी कम था।

हुवावे जीपीयू टर्बो टेक्नोलॉजी को लेकर कंपनी का दावा है कि यह ग्राफिक्स प्रोसेसिंग की क्षमता को 60 प्रतिशत तक बढ़ा देती है। फोन की परफॉर्मेंस के बारे में विस्तार से जानकारी तो हम आपको अपने रिव्यू में देंगे। Huawei Y9 (2019) ईएमयूआई 8.2 पर आधारित एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। फोन में एंड्रॉयड पाई ओएस नहीं है, यह बात आपको निराश कर सकती है। Camera 360, Facebook Messenger, Netflix और लॉर्ड मोबाइल गेम आपको पहले से प्री-इंस्टॉल मिलेगी। इसके अलावा फोन में कंपनी के खुद के भी कुछ ऐप्लिकेशन मौजूद हैं।
Advertisement

जैसा कि हमने आपको बताया कि फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, कंपनी का दावा है कि यह 52 घंटे का टॉकटाइम, 65 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक और 9 घंटे का गेमिंग बैकअप प्रदान करती है। स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए फेस रिक्गनिशन दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर सही ढंग से काम करता है।
Advertisement

कैमरा सेटअप की बात करें तो रियर पैनल पर प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का। सेल्फी के दीवानों के लिए फ्रंट पर भी डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है, 16 मेगापिक्सल के एक सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। दोनों ही कैमरा सेटअप के एआई फीचर के साथ आते हैं। कैमरा ऐप में आपको इंटेलिजेंट सीन डिटेक्शन, प्रो मोड, एआर स्टीकर्स, फिल्टर्स, लाइट पेंटिंग, पैनारोमा और टाइम-लैप्स जैसे फीचर्स मिलेंगे।
Huawei के फ्लैगशिप स्मार्टफोन अपनी कैमरा क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि यह मिड-रेंज स्मार्टफोन बेहतरीन कैमरा क्वालिटी प्रदान करने में सक्षम होगा या नहीं। भारतीय बाजार में Huawei Y9 (2019) की सीधी भिड़ंत Nokia 6.1 Plus, Xiaomi Mi A2 (रिव्यू) और Motorola One Power जैसे स्मार्टफोन से होगी। हम आपको रिव्यू में फोन की परफॉर्मेंस, कैमरा, बैटरी की विस्तार से जानकारी मुहैया कराएंगे।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Huawei, Android
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Wifi कवरेज की टेंशन खत्म, घर के कोने-कोने में हाई-स्पीड इंटरनेट, वो भी 99 रुपये में!
  2. 15 हजार जॉब्स कट करने के बाद Microsoft ने एंप्लॉयीज को कहा, 1 हफ्ते में 3 दिन आएं ऑफिस!
  3. iPhone Air vs Samsung Galaxy S25 Edge vs Xiaomi 15 Ultra: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  4. Vivo X300 सीरीज अगले महीने हो सकती है लॉन्च, Pro मॉडल में होगा 6.78 इंच डिस्प्ले
#ताज़ा ख़बरें
  1. Wifi कवरेज की टेंशन खत्म, घर के कोने-कोने में हाई-स्पीड इंटरनेट, वो भी 99 रुपये में!
  2. iPhone Air vs Samsung Galaxy S25 Edge vs Xiaomi 15 Ultra: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  3. 15 हजार जॉब्स कट करने के बाद Microsoft ने एंप्लॉयीज को कहा, 1 हफ्ते में 3 दिन आएं ऑफिस!
  4. गाजा में हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले वर्कर्स को बाहर करेगी Microsoft
  5. Vivo X300 सीरीज अगले महीने हो सकती है लॉन्च, Pro मॉडल में होगा 6.78 इंच डिस्प्ले
  6. Samsung के Galaxy Tab S10 Lite की भारत में शुरू हुई बिक्री, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  7. 50 मेगापिक्सल कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ Sony Xperia 10 VII लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  8. Moto Pad 60 Neo भारत में हुआ लॉन्च, 7,040mAh की बैटरी, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  9. India vs Pakistan Asia Cup देखना है फोन पर तो इतना आएगा खर्च, Sony LIV के प्लान्स के बारे में जानें
  10. Nothing Ear 3 के डिजाइन का खुलासा, केस में मिलेगा माइक्रोफोन और टॉक बटन
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.