हुवावे ने अपना नया स्मार्टफोन वाई6 प्रो पेश किया है जिसे कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। अफसोस की बात यह है कि लिस्टिंग में
हुवावे वाई6 प्रो की कीमत और उपलब्धता की जानकारी नहीं दी गई है।
गौर करने वाली बात है कि वाई 6 प्रो को कंपनी की मोबाइल साइट पर
लिस्ट किया गया है। संभव है कि ऐसा गलती से हुआ हो।
वाई6 प्रो की सबसे अहम ख़ासियत 4000 एमएएच की बैटरी है जिसके बारे में 39 घंटे तक का टॉक टाइम देने का दावा किया गया है। बताया गया है कि स्मार्ट पावर सेविंग मोड एक्टिव कर देने पर मात्र 10 फीसदी बैटरी 24 घंटे तक चल जाएगी। हुवावे वाई6 प्रो की भिड़ंत बड़ी बैटरी वाले अन्य एंड्रॉयड स्मार्टफोन से होगी।
वाई6 प्रो एक डुअल सिम फोन है। यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेगा जिसके ऊपर कंपनी के इमोशन यूआई 3.1 लाइट स्किन का इस्तेमाल किया गया है। यह 5 इंच के एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले और 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक (एमटी6735पी) प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम से लैस होगा। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है। माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के बारे में अभी कुछ नहीं बताया गया है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा है और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी।
कनेक्टिविटी की बात की जाए तो हुवावे वाई6 प्रो में 4जी, 3जी, जीपीआरएस/ एज, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ फ़ीचर दिए गए हैं। इसका डाइमेंशन 143.1x71.8x9.7 मिलीमीटर है और वज़न 160 ग्राम। यह गोल्ड, व्हाइट और ग्रे कलर वेरिएंट में मिलेगा।
पिछले महीने हुवावे के हॉनर ब्रांड ने भारत में दो नए स्मार्टफोन
हॉनर 5एक्स और
हॉनर हॉली 2 प्लस लॉन्च किए थे। हॉनर 5एक्स के 2जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है, जबकि हॉनर हॉली 2 प्लस को 8,499 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।