चीनी स्मार्टफोन कंपनी हुवावे (Huawei) ने अपने होम मार्केट में
Huawei Pura 70 सीरीज को लॉन्च किया है। कहा जाता है कि जल्द यह स्मार्टफोन सीरीज ग्लोबल मार्केट में पेश की जा सकती है। मलयेशिया की SIRIM वेबसाइट पर Huawei Pura 70 को मॉडल नंबर ADY-LX9 और
Pura 70 Pro को मॉडल नंबर HBN-LX9 के साथ स्पॉट किया गया है। मलयेशिया में किसी भी फोन को लॉन्च करने के लिए SIRIM सर्टिफिकेशन जरूरी होता है। मलयेशिया में इस सीरीज के आने का मतलब होगा कि बाकी मार्केट्स में भी नए हुवावे फोन्स पेश किए जाएंगे।
चीन में लॉन्च हुए थे Huawei Pura 70 Ultra, Pura 70 Pro+
चीनी मार्केट में कंपनी ने Huawei Pura 70 Ultra, Pura 70 Pro+ को
लॉन्च किया था। दोनों फोन्स में 6.8 इंच का OLED LTPO डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 1Hz से 120Hz है। इसमें इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर की भी सुविधा है। Pro+ मॉडल में में 5,050mAh की बैटरी दी गई है, जबकि Ultra में 5,200mAh की बैटरी है। दोनों फोन 100W वायर्ड और 80W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करते हैं। ये 20W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट करते हैं।
Huawei Pura 70 Ultra और Pura 70 Pro+ में Kirin 9010 चिपसेट दिया गया है। ये एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड हार्मनी ओएस 4.2 पर चलते हैं। कनेक्टिविटी ऑप्शंस के रूप में डुअल सिम, 5G, वाई-फाई 802.11ax, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, एक आईआर ब्लास्टर और सैटेलाइट कॉलिंग की सुविधा है। ये फोन फोन IP68-रेटेड चेसिस से लैस हैं।
Huawei Pura 70 Ultra, Pura 70 Pro+ की कीमत
Huawei Pura 70 Ultra के 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 9,999 युआन (लगभग 1,15,238 रुपये) और 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत 10,999 युआन (लगभग 1,26,929 रुपये) है। यह स्टार ब्लैक, स्टारबर्स्ट व्हाइट, मोचा ब्राउन और चैनसन ग्रीन जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Pura 70 Pro+ के 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 7,999 युआन (लगभग 92,280 रुपये) और 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत 8,999 युआन (लगभग 1,03,971 रुपये) है। यह फैंटम ब्लैक, लाइट वूवेन सिल्वर और स्ट्रिंग वाइट जैसे कलर ऑप्शन में आता है। दोनों फोन चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।