हुवावे के आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन पी9 की पहले ही कई तस्वीरें लीक हो चुकीं हैं। अब एक बार फिर हुवावे के इस कथित हैंडसेट की नई तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हुई हैं।
एक वीबो यूजर द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरोंस (
वाया 9to5Google) से हैंडसेट के डिजाइन को लेकर कुछ भी नई जानकारी नहीं मिली है। इन तस्वीरों में डुअल एलईडी टोन फ्लैश और लेजर ऑटोफोकस के साथ हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा देखा जा सकता है। इसके साथ नीचे की तरफ कंपनी के लोगो के साथ बीच में एक स्क्वायर आकार वाला फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिख रहा है। यह तस्वीर हाल ही में
कंपनी अध्यक्ष द्वारा इस्तेमाल करते दिखे स्मार्टफोन जैसी ही है।
इसी महीने कंपनी ने 6 अप्रैल को लंदन में एक इवेंट आयोजित करने की पुष्टि की थी। इस इवेंट में कंपनी द्वारा फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किये जाने की उम्मीद है।
हुवावे ने लॉन्च इवेंट के लिए जो
टीजर जारी किया है उससे भी पी9 स्मार्टफोन में डुअल कैमरा होने के संकेत मिलते हैं। इसके अलावा इस हैंडसेट में यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट, 3.5 एमएम जैक और लाउडस्पीकर होने की जानकारी भी सामने आ चुकी है। ताजा लीक के मुताबिक, स्मार्टफोन के पी9, पी9 लाइट और पी9 मैक्स सहित
चार वेरिएंट में लॉन्च होने की खबरे हैं।
इससे पहले आई खबरों में हैंडसेट में कंपनी का किरिन 950 प्रोसेसर होने का खुलासा भी हुआ था। फोन में 3 जीबी रैमस 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 3900 एमएएच बैटरी हो सकती है। पी9 एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाली इमोशन यूआई के नए वर्जन के साथ आ सकता है।