हुवावे ने अपने नोवा 2 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। दरअसल, कंपनी ने 26 मई के लॉन्च इवेंट का आधिकारिक टीज़र ज़ारी कर दिया है। ऐसा लगता है कि कंपनी नोवा 2 का प्लस वेरिएंट भी पेश करेगी, क्योंकि पोस्टर में किसी खास मॉडल की जगह 'नोवा 2' सीरीज़ का ज़िक्र है।
3533.com द्वारा जारी किए गए लॉन्च पोस्टर के मुताबिक, हुवावे नोवा स्मार्टफोन के अपग्रेड को महीने के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, पोस्टर पर लिखे गए स्लोगन का अनुवाद है..."That's one small step for self-shooter, one giant leap for the value of the device,"। सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि फोन 20 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे और 12 मेगापिक्सल के दो रियर सेंसर के साथ आएगा।
हुवावे नोवा 2 में 5.2 इंच का स्क्रीन होगा, जबकि नोवा 2 में 5.5 इंच का डिस्प्ले। हुवावे नोवा 2 स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट के साथ 4 जीबी रैम होंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, फोन में 3000 एमएएच की बैटरी होगी जो 18 वॉट फास्ट चार्जर को सपोर्ट करेगी।
गौर करने वाली बात है कि कंपनी हुवावे नोवा
स्मार्टफोन को लॉन्च करने के 8 महीने बाद ही इसका अपग्रेड पेश करने वाली है।
इस महीने की शुरुआत में हुवावे नोवा 2 को चीन की सर्टफिकेशन वेबसाइट
टीना पर लिस्ट किया गया था। ऐसा लगता है कि फोन लेटेस्ट आईफोन मॉडल के डिज़ाइन से प्रेरित है। स्मार्टफोन की लिस्टिंग में डुअल रियर कैमरे के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी नज़र आ रहा है।