एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीनी हैंडसेट निर्माता हुवावे अपना मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम बना रही है। इससे कंपनी की गूगल के एंड्रॉयड पर निर्भरता कम हो जाएगी। द इनफोर्मेशन के आमिर इफराती की रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी कंपनी 'चुपचाप अपने वैकल्पिक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम' पर काम कर रही है। इस रिपोर्ट को इस प्रोजेक्ट से जुड़े तीन लोगों के हवाले से लिखा गया है।
इस
रिपोर्ट का दावा है कि यह प्रोजेक्ट फिलहाल अपने शुरुआती दिनों में है और इस पर नोकिया के कई पूर्व कर्मचारी शामिल हैं। हुवावे ने पिछले साल ऐप्पल की पूर्व क्रिएटिव डायरेक्टर एबीगेल ब्रोडी को चीफ यूज़र एक्सपीरिएंस डिज़ाइनर के तौर पर नियुक्त किया था, उन्होंने नए ओएस के बारे में किसी तरह की टिप्पणी से इनकार कर दिया। लेकिन इशारा किया कि वो अगस्त में टीम से मिल रही हैं। फिलहाल, हुवावे के नए ओएस को लेकर कंपनी द्वारा जानकारी को सीमित रखा गया है।
इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि एबीगेल ब्रोडी कंपनी के इमोशन यूआई में की बदलाव लाएंगी। इसके एंड्रॉयड ओएस के ऊपर आने की बात कही जारही है। ब्रोडी ने किसी बदलाव के बारे में खुलासा ना करते हुए इशारा किया कि नए इमोशन यूआई वर्जन को इस साल सितंबर-अक्टूबर में पेश किया जाएगा।
गौर करने वाली बात है, ब्रोडी का सबसे जरूरी काम इमोशन यूआई के नए वर्जन को एंड्रॉयड के मटेरियल डिज़ाइन की तरह बनाना है। इसके अलावा इनमें से उन फीचर को कम करना है जिससे यह आईओएस की तरह नज़र आता है। नए ईएमयूआई में नए आइकन, बेहतर कलर और ऐप ड्रॉर जैसे अतिरिक्त फीचर आने की उम्मीद है।
9टू5गूगल द्वारा जारी एक अलग
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नया इमोशन यूआई काफी हद तक स्टॉक नेक्सस स्मार्टफोन की तरह दिखेगा। यह कदम सैमसंग द्वारा टाइज़ेन और अमेज़न द्वारा अपने टैबलेट डिवाइस में एंड्रॉयड आधारित फायर ओएस देने के बाद उठाया गया है।