एचटीसी यू 11 में नहीं होगा 3.5 एमएम होडफोन जैक: रिपोर्ट

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 4 मई 2017 18:01 IST
आने वाले एचटीसी यू 11 स्मार्टफोन के करीब सभी स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन को लेकर जानकारी लीक हो चुकी है। लेकिन फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक का होना अभी भी एक रहस्य है। शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया था कि आने वाले एचटीसी स्मार्टफोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक नहीं होगा। लेकिन हाल ही में आई रिपोर्ट में इस ख़बर का कोईी ज़िक्र नहीं था। हालांकि, अब एक ताजा लीक से पता चला है कि एचटीसी यू 11 में 3.5 एमएम ऑडियो जैक नहीं होगा, और ट्रांज़िशन में मदद के लिए फोन के साथ यूएसबी टाइप-सी से कनेक्ट करने के लिए 3.5 एमएम अडेप्टर आएगा।

जाने-माने डेवलेपर-टिप्स्टर LlabTooFeR ने ट्वीट कर दावा किया कि एचटीसी यू 11 एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आएगा। इस फोन के बॉक्स में एक 3.5 एमएम का अडेप्टर होगा, यानी संकेत मिलते हैं कि फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक नहीं होगा। इसकी जगह एचटीसी यू 11 के साथ बोल्ट और एचटीसी यू अल्ट्रा की तरह यूएसबी टाइप-सी हेडफोन साथ आएंगे। एचटीसी ने नवंबर 2016 में ऐप्पल के नक्शेकदम पर चलते हुए सबसे पहले एचटीसी बोल्ट से हेडफोन जैक की छुट्टी कर दी थी। इसके बाद कंपनी ने इसी तरह जनवरी में लॉन्च हुए  एचटीसी यू अल्ट्रा और एचटीसी यू प्ले में भी हेडफोन जैक नहीं दिया था।

इन तीनों स्मार्टफोन के साथ बॉक्स में यूयएसबी टाइप-सी सपोर्ट वाला हेडफोन आता है। लेकिन यूएसबी टाइप-सी के साथ 3.5 एमएम अडेप्टर नहीं दिया गया था। ऐसा लगता है कि 16 मई को ताइवान में एचटीसी यू 11 लॉन्च करने के साथ एचटीसी इस ट्रेंड को बदल रही है। आने वाले डिवाइस का सबसे आकर्षक फ़ीचर एज सेंसर होगा, जिसे फोन के मेटल किनारों में इंटीग्रेट किया जाएगा। इन सेंसर से कई सारे फंक्शन परफॉर्म किए जाने की उम्मीद है, इसके लिए यूज़र को मेटल किनारों पर स्क्वीज़ या टैप करना होगा। पिछली लीक के मुताबिक, एज सेंसर को हैंडसेट के निचले हिस्से में दिया जा सकता है, जहां से आमतौर पर फोन को पकड़ा जाता है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, यह फोन डुअल सिम वेरिएंट के साथ आएगा। फोन नूगा पर चलेगा जिसके ऊपर एचटीसी सेंस यूआई और एज सेंसर स्किन होगी। इस फोन में 5.5 इंच क्वाडएचडी (1440x2560 पिक्सल ) डिस्प्ले होगा जिसके ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर होगा। इस फोन के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/64 जीबी इनबिल्ट वेरिएंट में आएगा। स्मार्टफोन की स्टोरेज को 2 टीबी तक की एक्सपेंडेबल स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।

कैमरे की बात करें तो, एचटीसी यू 11 में 12 मेगापिक्सल अल्ट्रापिक्सल (सोनी आईएमएक्स362) रियर कैमरा होगा, जो अपर्चर एफ/1.7, ओआईएस, डुअल-टोन एलईडी फ्लैश और 4के वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता के साथ आएगा। फ्रंट की बात करें तो फोन में 16 मेगापिक्सल (सोनी आईएमएक्स351 सेंसर) का कैमरा अपर्चर एफ/2.0 और 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ आएगा।
Advertisement

एचटीसी यू 11 में क्विक चार्ज 3.0 के साथ 3000 एमएएच की नॉन-रिमूवेबल बैटरी होगी। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4जी एलटीई के अलावा, डुअल बैंड वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, जीपीएस, ग्लोनास, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी और एक यूएसबी 3.1 टाइप-सी पोर्ट होगा। गौर करने वाली बात है कि, फोन में 3.5 एमएम हेडफो जैक होने की पुष्टि नहीं हुई है।

फोन के होम बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर इंटीग्रेट होगा और वाटर व डस्ट रेसिस्टेंस के लिए यह आईपी57 रेटिंग के साथ आएगा। बात करें ऑडियो फ़ीचर की तो, एचटीसी 11 में एचटीसी बूम साउंड, हाई-रिज़ॉल्यूशन ऑडियो, एचटीसी यूसोनिक और 3डी ऑडियो रिकॉर्डिंग होने की उम्मीद है। पिछली लीक के मुताबिक, एज सेंसर को हैंडसेट के निचले हिस्से में दिया जाएगा, जहां से स्मार्टफोन को आमतौर पर पकड़ा जा सकता है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Flipkart Sale 2025: 4500 रुपये सस्ता मिल रहा 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला CMF स्मार्टफोन
  2. Amazon Sale में MRP Rs. 50 हजार का वैक्यूम क्लीनर Rs 22,999 में! बेस्ट ऑफर्स की देखें पूरी लिस्ट
  3. तिरुपति मंदिर बनेगा भारत का पहला AI मंदिर, भीड़ कंट्रोल से लेकर स्मार्ट तरीके से होगी लापता लोगों की पहचान
  4. iPhone 14 मात्र 29,999 रुपये में, iPhone 13 की कीमत हुई 25 हजार से भी कम, ControlZ ने की तगड़े ऑफर की घोषणा
  5. Xiaomi 17 हुआ लॉन्च: 16GB रैम, 50MP के 4 कैमरे और 7000mAh के साथ आया फ्लैगशिप फोन, जानें कीमत
  6. Oppo Reno 14 5G Diwali Edition लॉन्च, भारतीय संस्कृति पर बेस्ड है डिजाइन, जानें सबकुछ
  7. Xiaomi TV S Pro Mini LED 2026 लॉन्च: 75 इंच तक स्क्रीन साइज, गेमर्स के लिए 288Hz तक रिफ्रेश रेट, जानें कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. Swiggy पहुंचाएगा ट्रेन में खाना, खराब नेटवर्क में भी करेगा काम, 30 से ज्यादा रेस्टोरेंट्स पर मिलेगा 60% डिस्काउंट
  2. iPhone 14 मात्र 29,999 रुपये में, iPhone 13 की कीमत हुई 25 हजार से भी कम, ControlZ ने की तगड़े ऑफर की घोषणा
  3. Amazon Sale 2025 में Sony, Boat, Portronics जैसे ब्रांडेड पोर्टेबल स्पीकर्स पर जबरदस्त डिस्काउंट!
  4. NASA के जेम्स वेब टेलीस्कोप को दिखे रहस्य भरे लाल चमकते बिंदु!
  5. तिरुपति मंदिर बनेगा भारत का पहला AI मंदिर, भीड़ कंट्रोल से लेकर स्मार्ट तरीके से होगी लापता लोगों की पहचान
  6. Flipkart Sale 2025: 4500 रुपये सस्ता मिल रहा 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला CMF स्मार्टफोन
  7. Xiaomi 17 Pro और 17 Pro Max लॉन्च: रियर डिस्प्ले और Leica कैमरा सेटअप के साथ आए नए फ्लैगशिप, जानें कीमत
  8. Xiaomi 17 हुआ लॉन्च: 16GB रैम, 50MP के 4 कैमरे और 7000mAh के साथ आया फ्लैगशिप फोन, जानें कीमत
  9. OnePlus 15 में मिलेगा Qualcomm का फ्लैगशिप प्रोसेसर, 165Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले भी हुआ कंफर्म
  10. Amazon Sale 2025 में स्मार्टफोन, स्मार्ट TV, एक्सेसरीज के लिए ये हैं सबसे धांसू ऑफर
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.