एटीचीसी मंगलवार को अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन
एचटीसी 10 लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ताइवानी कंपनी अपने नए स्मार्टफोन को लेकर पिछले कई हफ्तों से फोन को सुर्खियों में बनाए हुए है और अब एक नए टीजर में कंपनी ने फोन में दमदार बैटरी और ओआईएस-इनेबल फ्रंट कैमरा होने की बात कही है। एचटीसी 10 के डिजाइन को दिखाने वाली कुछ कथित लाइव इमेज भी लीक हुई हैं। इसके अलावा आधिकारिक लॉन्च से पहले ही क्वालकॉम ने एचटीसी 10 के स्नैपड्रैगन प्रोसेसर का इशारा किया है।
एचटीसी ने एक ताजा
ट्वीट में आने वाले स्मार्टफोन को लेकर वादा किया, कि इस फोन में दमदार बैटरी लाइफ मिलेगा। एचटीसी के मुताबिक, ''हमारे इंजीनियर फोन की बैटरी लाइफ को लेकर खासे जुनूनी हैं और हमने इसे एक तरह की विज्ञान में बदल दिया है।'' इससे पहले कंपनी ने
हैंडसेट के कैमरे और
बूमसाउंड टेक्नोलॉजी के बारे में टीजर जारी किया था।
एक दूसरे ट्वीट में एक फोटोग्राफर किशा बारी ने खुलासा किया कि एचटीसी 10 में पहला ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (ओआईएस) से लैस सेल्फी कैमरा होगा।
इसके अलावा एक डच
वेबसाइट ने एचटीसी 10 की लाइव तस्वीरें भी पोस्ट कीं जिसमें हैंडसेट के डिजाइन को देखा जा सकता है। इन नई लीक तस्वीरों में भी पिछली लीक हुई तस्वीरों जैसा डिजाइन ही दिखता है। लाइव तस्वीरों में हैंडसेट में चौंड़े चैम्फर्ड किनारों के अलावा एचटीसी 10 में डिस्प्ले के नीचे एक फिलजिकल होम बटन भी देखा जा सकता है।
एचटीसी वन ए9 की तरह ही एचटीसी 10 में भी पीछे जाने और ममल्टी विंडो ऑप्शन के लिए दो कैपेसिटिव बटन दिए गए हैं। डुअल एलईडी फ्लैश के साथ रियर कैमरा और रियर पैनल के ऊपर व नीचे दो एंटीना हैं।
एक दूसरी लीक में एक ट्विटर
यूजर ने एचटीसी 10 के व्हाइट कलर वेरिएंट की एक तस्वीर पोस्ट की। हैंडसेट की होमस्क्रीन पर चीनी भाषा दिखने से इसके चीन की टेस्टिंग यूनिट होने की भी संभावना है।
इसके अलावा, क्वालकॉम ने भी एक ट्वीट में एचटीसी 10 स्मार्टफोन के चिपसेट की तारीफ की है। कंपनी के मुताबिक, ''द पॉवर ऑफ #Snapdragon मीट्स द #powerof10'' क्वालकॉम के ट्वीट से संकेत मिलता है कि एचटीसी 10 में स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर हो सकता है। दूसरे फ्लैगशिप स्मार्टफोन जैसे
सैमसंग गैलेक्सी एस7 और
एलजी जी5 में भी स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर दिया गया है।
पहले लीक हो चुकी खबरों के मुताबिक एचटीसी मंगलवार को इस स्मार्टफोन को पेश करेगी और इस डिवाइस के
शुक्रवार तक बाजार में आने की उम्मीद है।