एचटीसी ने 12 अप्रैल को होने वाले इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेजने शुरू कर दिये हैं। इस इवेंट में कंपनी अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। एचटीसी के इस स्मार्टफोन को
एचटीसी 10 कहा जा रहा है। ताइवानी कंपनी ने ऐलान किया है कि न्यू यॉर्क, लंदन और ताइपेई में एक साथ इवेंट आयोजित होंगे।
कंपनी द्वारा भेजे इनवाइट से पता चलता है कि कंपनी के 12 अप्रेल को होने वाले इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। इनवाइट में लिखा है, ''हम इसे स्वीकार करते हैं। हम एक अच्छी राह के लिए जुनूनी हैं। '' इसके साथ ही हैशटैग #powerof10 भी लिखा है।
इस इनवाइट से उन खबरों की भी पुष्टि होती है जिनें एचटीसी 10 फ्लैगशिप स्मार्टफोन के अप्रैल में लॉन्च होने का दावा किया गया था।
पिछली लीक और खबरों से एचटीसी 10 में (1440x2560 पिक्सल) रिजॉल्यूशन का 5.15 इंच का सुपर एलसीडी क्यूएचडी स्क्रीन के साथ 3000 एमएएच बैटरी होगी। एचटीसी वन एम9 में 2840 एमएएच बैटरी दी गी थी जबकि वन (एम8) में 2600 एमएएच बैटरी थी।
फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर, एड्रेनो 530 जीपीयू, 4जीबी रैम, 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर हो सकते हैं। हाल ही में लीक तस्वीरों में फोन में मेटल क्लैड के साथ चैम्फर्ड किनारे होंगे। डिस्प्ले के नीचे की तरफ एक फिजिकल होम बटन और दो कैपेसिटिव बटन व मल्टी विंडो एक्सेस विकल्प होंगे।
एचटीसी 10 के
नए टीजर में ताइवानी कंपनी एचटीसी ने कहा था, ''आप देखेंगे दुनिया का पहला, वर्ल्डक्लास फ्रंट और रियर कैमरा'', इसके साथ कंपनी ने पहले की तरह ही हैशटैग #powerof10 भी लिखा।''