दिग्गज टेक कंपनी ऐप्पल सोमवार को आयोजित होने वाले अपने खास लॉन्च इवेंट में 4 इंच स्क्रीन आईफोन एसई, 9,7 इंच स्क्रीन आईपैड प्रो मॉडल और नई ऐप्पल वॉच की नई सीरीज
पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। भारतीय समयानुसार यह इवेंट सोमवार रात 10.30 बजे शुरू होगा। यहां जाने किस तरह आप अपने स्मार्टफोन, पीसी या टैबलेट पर ऐप्पल के इस खास इवेंट को मुफ्त में लाइव देख सकते हैं।
इस लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग ऐप्पल की वेबसाइट पर की जाएगी जिसे दुनिया भर में कोई भा देख सकता है।
मैक यूजर इस इवेंट को 6.0.5 सफारी पर या X v10.8.5 ओएस पर देख सकते हैं। वहीं आईफोन, आईपैडड और आईपॉड टच डिवाइस पर सफारी का इस्तेमाल कर आईओस 7.0 या इसके बाद के वर्जन पर यह इवेंट देखा जा सकता है। ऐप्पल टीवी यूजर इस मुख्य इवेंट को सेकेंड और थर्ड जेनरेशन पर 6.2 सॉफ्टवेयर या दूसरे या फोर्थ जेनरेशन ऐप्पल टीवी पर देख सकते हैं। विंडोज पीसी यूजर विंडोज 10 पर माइक्रोसॉफ्ट एज की मदद से इवेंट की लाइव स्ट्रींमिंग का लुत्फ ले सकते हैं।
इसके अलावा
गैजेट360 वेबसाइट पर भी आप लाइव ब्लॉग और लेटेस्ट ब्रेकिंग के साथ सभी अपडेट जान सकते हैं।
ऐप्पल के नए आईफोन के लीक से पहले ही इस बात का इशारा मिल गया है कि ऐप्पल के इस इवेंट में क्या कुछ हो सकता है। एक कथित रिटेल बॉक्स में नए आईफोन का नाम आईफोन एसई जबकि इसके बेस मॉडल में 16 जीबी स्टोरेज की बात भी सामने आ चुकी है। ऐप्पल के 4 इंच वाले आईफोन की खबरें तब से चर्चा में है जब ऐप्पल ने
आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस स्मार्टफोन लॉन्च किये थे। पहले हो चुकी लीक पर आधारित खबरों के मुताबिक
नए आईफोन का लुक 2013 में लॉन्च हो चुके
आईफोन 5एस जैसा होगा।
जहां तक बात कीमत है कि है तो केजीआई सिक्योरिटीज के विश्लेषक मिंग ची कुओ का दावा है कि आईफोन की कीमत करीब 27,500 से 34,500 रुपये (400 से 500 डॉलर) के बीच हो सकती है। यह कीमत आईफोन 6 और
आईफोन 6एस की ऑफ-कॉन्ट्रेक्ट कीमत से कम है। इसके अलावा ऐसी भी खबरें हैं कि ऐप्पल इस लॉन्च इवेंट में आईफोन 5एस के दाम में 50 प्रतिशत तक कटौती कर सकती है।