ऐप्पल के अपने 4 इंच स्क्रीन वाले आईफोन
5एसई के लॉन्च करने की खबरे हैं। माना जा रहा है कि आईफोन 5एसई ऐप्पल के इस के पहले इवेंट में 1
5 मार्च को लॉन्च होगा। ऐप्पल का इस संभावित नए स्मार्टफोन में लगभग सारे फीचर
आईफोन 6 और
आईफोन 6एस जैसे ही होंगे। लेकिन जहां तक डिजाइन की बात है तो यह पॉवर बटन की रीलोकेशन जैसे कुछ बड़े बदलाव के साथ आईफोन 5एस जैसा ही दिख सकता है।
9to5Mac ने एक
आईफोन का केस बनाने वाले निर्माता का हवाला से खबर दी है कि ऐप्पल 5एसई का लुक काफी हद तक ऐप्पल के 2013 में लॉन्च हुए फ्लैगशिप स्मार्टफोन
5एस जैसा है। आईफोन 5एसई कर्व्ड डिजाइन में होगा। आईफोन 5एसई में किनारे की तरफ एक पॉवर बटन होगा, जोकि आईफोन 5एस में ऊपर की तरफ था। आईफोन 6 मॉडल में ऐप्पल ने पॉवर की किनारे की तरफ दिया था। हालांकि, इस रिपोर्ट में आईफोन 5एसई के आईफोन 6 की तरह दिखने को खारिज किया गया है। टेक्नोलॉजी ब्लॉग 9to5Mac की रिपोर्ट के मुताबिक, आम यूज़र ऐप्पल के 4 इंच वाले आईफोन से मार्च में रू-ब-रू होंगे। इसे आईफोन 5एसई के नाम से जाना जाएगा।
पुरानी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह ए9 प्रोसेसर और एम9 कोप्रोसेसर से लैस होगा। यह सेटअप हमें आईफोन 6एस में देखने को मिला है। इस स्मार्टफोन में
4 इंच का स्क्रीन होगी। आईफोन 5एसई सीरी फ़ीचर को भी सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में सिर्फ आईफोन 6एस और 6एसप्लस में मौजूद लाइव फोटोज फीचर भी उपलब्ध रहेगा। अन्य फ़ीचर में 16 जीबी या 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज, 8 मेगापिक्सल का आईसाइट कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फेसटाइम कैमरा शामिल हैं। लेकिन गौर करने वाली बात है कि आईफोन 5एसई ऐप्पल के खास
3डी टच डिस्प्ले को सपोर्ट नहीं करेगा।
खबरों के मुताबिक, इसमें ऐप्पल पे (ऐप्पल का विशेष मोबाइल पेमेंट सिस्टम) के लिए एनएफसी चिप होगी। आईफोन 5एसई के अन्य फीचर में 16 जीबी या 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज हो सकती है। फोन के गोल्ड, सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर में उपलब्ध होगा।
बात करें ऐप्पल
आईफोन 7 की तो ऐप्पल का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन इस साल सितंबर में लॉन्च होने की संभावना है। इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप होने की संभावना है।