Apple iPhone दुनिया भर में काफी पसंद किए जाते हैं। शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जिसे iPhone नहीं पसंद होंगे, लेकिन हर कोई इन्हें ज्यादा कीमत होने की वजह से खरीद नहीं पाता है। अगर आप भी आईफोन खरीदने की चाह रखते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ज्यादा काम आ सकती हैं। जी हां ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर लेटेस्ट iPhone 13 को शानदार डील के साथ खरीदा जा सकता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
iPhone 13 पर ऑफर
ऑफर की बात की जाए तो
आईफोन 13 की खबर लिखे जाने तक ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर कीमत 79,900 रुपये है, लेकिन इसे 6 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 74,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। यहां पर आपको 5 हजार रुपये की अतिरिक्त बचत हो रही है। बैंक ऑफर की बात करें तो HDFC क्रेडिट कार्ड और डेबिट ईएमआई के जरिए भुगतान पर 5 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं Flipkart Axis Bank कार्ड के जरिए भुगतान करने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक लिया जा सकता है।
अब बात करते हैं एक्सचेंज ऑफर की तो एक्सचेंज ऑफर के जरिए ग्राहक 16 हजार रुपये तक कीमत को कम किया जा सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज की फुल वैल्यू आपके द्वारा एक्सचेंज में दिए जाने वाले मौजूदा या पुराने फोन की वर्तमान स्थिति और मॉडल पर निर्भर करती है। इस प्रकार आप 79,900 रुपये की कीमत वाले iPhone 13 को 26 हजार रुपये की बचत के साथ सिर्फ
53,900 रुपये में अपना बना पाएंगे।
iPhone 13 के स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन के मामले में iPhone 13 में 6.10 इंच की Super Retina XDR OLED डिस्प्ले आती है जो कि 1170x2532 पिक्सल रेजोल्यूशन और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो को सपोर्ट करती है। आईफोन 13, एप्पल A15 Bionic प्रोसेसर पर काम करता है। कैमरा की बात करें तो आईफोन 13 के रियर में f/1.6 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल प्राइमेरी कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का सेकेंड्री कैमरा आता है। वहीं इसमें सेल्फी के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। बैटरी बैकअप के लिए यह आईफोन 23W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 3240 mAh बैटरी से लैस है। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में यह आईफोन iOS 15 पर काम करता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें