हुवावे टर्मिनल के हॉनर ब्रांड ने चीन में वी8 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन स्थानीय मार्केट में प्री-ऑर्डर बुकिंग के लिए उपलब्ध है। हॉनर वी8 के लिए पहली फ्लैश सेल 17 मई को आयोजित की जाएगी। हैंडसेट के कई वेरिएंट हैं और उनकी कीमत भी अलग-अलग है। 4 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाला वेरिएंट 2,299 चीनी युआन (करीब 23,500 रुपये), 4 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ अतिरिक्त नेटवर्क सपोर्ट वाला वेरिएंट 2,499 चीनी युआन (करीब 25,500 रुपये) व क्वाडएचडी डिस्प्ले से लैस 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 2,799 चीनी युआन (करीब 28,600 रुपये) में मिलेगा। फिलहाल इस हैंडसेट को भारत में लॉन्च किए जाने के संबंध में कुछ भी नहीं बताया गया है।
हॉनर वी8 की सबसे अहम खासियत इसका डुअल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे मौजूद हैं। कैमरा डुअल-टोन एलईडी फ्लैश, लेज़र ऑटोफोकस और एफ/2.2 एपरचर से लैस है। इसके साथ हॉनर के नए हैडंसेट में एफ/2.4 एपरचर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
हॉनर वी8 में डिस्प्ले के दो विकल्प मौजूद हैं। 32 स्टोरेज वाला मॉडल 5.7 इंच के फुल-एचडी डिस्प्ले (1080x1920 पिक्सल) के साथ आएगा और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट में 5.7 इंच का क्वाड एचडी (1440x2560 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है।
हॉनर वी8 में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर किरिन 950 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली टी880 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। 4 जीबी का रैम हैंडसेट को स्पीड प्रदान करेगा। सभी मॉडल हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आते हैं। यूज़र स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) के जरिए बढ़ा पाएंगे।
डुअल सिम हॉनर वी8 एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा। इसके ऊपर हुवावे के इएमयूआई 4.1 स्किन का इस्तेमाल किया गया है। यह डुअल-स्टैंडबाय फ़ीचर के साथ भी आता है। कनेक्टिविटी फ़ीचर की बात करें तो इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और इंफ्रारेड एमिटर मौजूद हैं। हैंडसेट का वज़न 170 ग्राम है और इसका डाइमेंशन 157x77.6x7.75 मिलीमीटर।
वी8 में मौजूद 3500 एमएएच की बैटरी फास्ट चार्ज़िग को सपोर्ट करती है। ग्रेविटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, जायरोस्कोप और मैगनेटोमीटर जैसे सैंसर इस हैंडसेट का हिस्सा हैं। रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। स्मार्टफोन प्लेटिनम गोल्ड,रोज़ गोल्ड, शैंपेन गोल्ड, ग्लैशियर सिल्वर कलर में उपलब्ध होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।