पिछले महीने ख़बर आई थी कि हुवावे टर्मिनल के हॉनर ब्रांड की योजना 5 दिसंबर को एक इवेंट आयोजित करने की है। चीनी कंपनी ने
पिछले महीने एक टीज़र भेजा था जिससे इवेंट की तारीख़ का तो पता चला लेकिन इससे किसी डिवाइस के नाम का खुलासा नहीं हुआ था। लेकिन इस टीज़र में स्मार्टफोन की आउटलाइन से पता चला था कि फोन पतले किनारों वाला होगा यानी 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा।
अब गिज़चाइना ने आने वाले हॉनर मोबाइल के बारे में ज़्यादा जानकारी हासिल की है।
रिपोर्ट के मुताबिक, 5 दिसंबर को लॉन्च होने वाले डिवाइस का नाम हॉनर वी10 होगा। हुवावे वी10 पिछले हुवावे वी9 का अपग्रेड वेरिएंट होगा। बता दें कि कंपनी के वी सीरीज़ स्मार्टफोन, फ्लैगशिप मेट और पी सीरीज़ से अलग मिड-रेंज में आते हैं।
इससे पहले कंपनी द्वारा जारी किए गए इनवाइट टीज़र में आधिकारिक 'save the date'टीज़र में "Max your view" टैगलाइन का इस्तेमाल किया गया था जिससे साफतौर पर संकेत मिलते हैं कि हैंडसेट में आगे की तरफ़ पूरी तरह से स्क्रीन का कब्ज़ा होगा। टीज़र से यह भी पुष्टि होती है कि हैंडसेट में एक डुअल रियर कैमरा और एआई इंटीग्रेशन दिया जा सकता है। टीज़र इमेज के नीचे की तरफ़ एक रोबोटनुमा आकृति है जिससे एआई इंटीग्रेशन का खुलासा होता है। आधिकारिक टीज़र से खुलासा होता है कि इस स्मार्टफोन के लिए लंदन में इवेंट आयोजित किया जाएगा और शुरुआत में स्मार्टफोन को ब्रिटेन के साथ दूसरे यूरोपीय देशों में उपलब्ध कराया जा सकता है।
बात करें स्पेसिफिकेशन की तो हॉनर के नए फ्लैगशिप फोन में एक 5.99 इंच डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो से लैस होगा। हॉनर वी10 में कंपनी का किरिन 970 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 64 जीबी या 128 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है। हॉनर अपने आने वाले मिड रेंज डिवाइस मे 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दे सकती है। इसके अलावा फोन में एंड्रॉयड 8.0 ओरियो आधारित ईएमयूआई 6.0 दिया जा सकता है।