हुवावे टर्मिनल के हॉनर ब्रांड ने अपने वादे के मुताबिक, हॉनर ने अपना बहु-प्रतीक्षित मिड-रेंज स्मार्टफोन हॉनर वी10 लॉन्च कर दिया। Honor V10 में हुवावे मेट 10 में दिया गया टॉप-एंड हाईसिलिकॉन किरिन 970 प्रोसेसर दिया गया है। और इस फोन में एआई के लिए न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (एनपीयू) है।
हुवावे टर्मिनल के हॉनर ब्रांड ने चीन में अपना मिड-रेंज स्मार्टफोन हॉनर 7एक्स लॉन्च किया था। भारत में Honor 7X मंगलवार को भारत में लॉन्च किया जाएगा। लंदन में आयोजित होने वाले हॉनर वी10 के ग्लोबल लॉन्च इवेंट में भारत के लिए हॉनर 7एक्स का ऐलान किया जाएगा।
हुवावे टर्मिनल का हॉनर ब्रांड 28 नवंबर को चीन में अपना बहु-प्रतीक्षित स्मार्टफोन वी10 लॉन्च करेगी। कंपनी 28 नवंबर को चीन में एक इवेंट आयोजित कर रही हहै। हाल ही में हॉनर वी10 को चीन की सर्टिफिकेशन साइट टीना पर देखा गया था।
पिछले महीने ख़बर आई थी कि हुवावे टर्मिनल के हॉनर ब्रांड की योजना 5 दिसंबर को एक इवेंट आयोजित करने की है। चीनी कंपनी ने पिछले महीने एक टीज़र भेजा था जिससे इवेंट की तारीख़ का तो पता चला लेकिन इससे किसी डिवाइस के नाम का खुलासा नहीं हुआ था।