हुवावे टर्मिनल का हॉनर ब्रांड 28 नवंबर को चीन में अपना बहु-प्रतीक्षित स्मार्टफोन वी10 लॉन्च करेगी। कंपनी 28 नवंबर को चीन में एक इवेंट आयोजित कर रही हहै। हाल ही में हॉनर वी10 को चीन की सर्टिफिकेशन साइट
टीना पर देखा गया था। और अब चीन की माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट
वीबो पर Honor V10 की एक नई तस्वीर लीक हुई है।
प्लेफुलड्रॉयड द्वारा ने हॉनर वी10 की लीक तस्वीर को सबसे पहले सार्वजनिक किया। हैंडसेट की इस नई लीक तस्वीर में एक बेज़ल लेस डिज़ाइन देखा जा सकता है। तस्वीर में हैंडसेट का डिस्प्ले 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला है। डिस्प्ले के नीचे कंपनी का लोगो दिया गया है जबकि ऊपर की तरफ़ स्पीकर है। इसके अलावा टॉप पर एक फ्रंट सेंसर भी देखा जा सकता है।लीक तस्वीर से पता चलता है कि डिवाइस के दांयीं तरफ़ वॉल्यूम रॉकर व पावर बटन दिए जाएंगे। इससे पहले लीक तस्वीरों में रियर पर फोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर होने का पता चला था।
टीना लिस्टिंग पर दिखी तस्वीर से पता चलता है कि नया वी10 पूरी तरह मेटल का बना होगा। इस लिस्टिंग में लीक हुए स्पेसिफिकेशन की बात करें तो स्मार्टफोन में कंपनी का किरिन 970 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम दिए गए हैं। हैंडसेट को 64 जीबी और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ देखा गया है। हॉनर वी10 में 16 मेगापिक्सल प्राइमरी और 20 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर के साथ दो रियर कैमरे दिए गए हैं। फ्रंट की बात करें तो इस फोन में 13 मेगापिक्सल का सेंसर है। इस स्मार्टफोन के एंड्रॉयड 8.0 ओरियो आधारित ईएमयूआई 8.0 पर चलने की उम्मीद है। फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक होगा।
इससे पहले कंपनी द्वारा साझा की गई टीज़र तस्वीर से पुष्टि हुई थी कि
हॉनर वी10 में एक डुअल कैमरा सेटअप होगा जो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) के साथ आएगा। इससे पहले इसी साल लॉन्च हुए मेट 10 प्रो में भी यह फ़ीचर दिया गया था। पिछली कुछ रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि हॉनर वी10 की कीमत चीन में 3,000 चीनी युआन (करीब 29,500 रुपये) से शुरू होगी।
बता दें कि हाल ही में
हॉनर 7एक्स को
चीन में 18:9 डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया था और अगले महीने इ
स स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।