Honor इस महीने चीनी बाजार में Honor 400 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। हाल ही में आई रिपोर्ट से पता चला है कि कंपनी जून में चीनी बाजार में Magic V Flip 2 और Magic V5 Foldable फोन लॉन्च करेगी। हाल ही में मिली जानकारी से एक नया Honor फोन, जो Magic V5 लग रहा है, चीनी सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म के डाटाबेस में नजर आया है, जिससे जल्द लॉन्च होने का संकेत मिलता है। आइए Honor Magic V5 के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Honor Magic V5 CMIIT आया 3C सर्टिफिकेशन पर नजर
मॉडल नंबर MBH-AN10 वाले एक आगामी
Honor स्मार्टफोन को चीन में MIIT और 3C सर्टिफिकेशन मिला है। माना जा रहा है कि यह फोन आगामी Magic V5 है। MIIT सर्टिफिकेशन से पता चला है कि फोन में 2070mAh + 3880mAh की ड्यूल सेल बैटरी मिलेगी जो कि करीब 5,950mAh की कुल रेटेड कैपेसिटी प्रदान करेगी। बैटरी का साइज लगभग 6,100mAh हो सकता है, जिससे पता चलता है कि Magic V5 किसी फोल्डेबल फोन में देखी गई सबसे बड़ी बैटरी से लैस हो सकता है। इसके मुकाबले में आगामी Vivo X Fold 5 में 6,000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है। MIIT सर्टिफिकेशन से पता चला है कि फोन Beidou-3 शॉर्ट मैसेजिंग का भी सपोर्ट करेगा। इसके अलावा कथित Honor Magic V5 के 3C सर्टिफिकेशन से पता चला है कि यह 66W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट कर सकता है।
Honor Magic V5 Specifications (Expected)
रिपोर्ट्स से पता चला है कि Honor Magic V5 में 6.45 इंच की 120Hz LTPO OLED कवर डिस्प्ले और 8 इंच की 2K 120Hz इनर फोल्डेबल डिस्प्ले होगी। फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट होगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा, एक अल्ट्रा वाइड लेंस और 200 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल हो सकता है। फोन में वायरलेस चार्जिंग, सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलने की उम्मीद है। वहीं इस फोन में धूल और पानी से बचाव के लिए IPX8 रेटिंग होगी। फोन MBH-AN10 Magic V5 लग रहा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।