चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Honor ने बुधवार को GT Pro को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite दिया गया है। GT Pro की 7,200 mAh की बैटरी 90 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी गई है।
Honor GT Pro का प्राइस चीन में लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन के 12 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस CNY 3,699 (लगभग 43,330 रुपये), 12 GB + 512 GB का CNY 3,999 (लगभग 46,800 रुपये), 16 GB + 512 GB का CNY 4,299 (लगभग 50,400 रुपये) और 16 GB + 1 TB वाले वेरिएंट का CNY 4,799 (लगभग 56,200 रुपये) का है। इस स्मार्टफोन को Burning Speed Gold, Ice Crystal और Phantom Black कलर्स में उपलब्ध कराया गया है।
GT Pro के स्पेसिफिकेशंसडुअल सिम (नैनो) वाला यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड MagicOS 9.0 पर चलता है। इसमें 6.78 इंच फुल HD+ (1,264 × 2,800 पिक्सल) LTPO OLED डिस्प्ले 144 Hz तक के रिफ्रेश रेट, 2,700 Hz के टच सैंपलिंग रेट और 6,000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टाकोर Snapdragon 8 Elite को Adreno 830 GPU के साथ दिया गया है। इस
स्मार्टफोन की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में f/2.0 अपार्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा है।
इस स्मार्टफोन में बेहतर सिग्नल स्ट्रेंथ के लिए
Honor का RF-एनहांस्ड चिप C1 है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, GPS, NFC, Wi-Fi, OTG और USB Type-C पोर्ट के विकल्प हैं। इसमें सेंसर्स के तौर पर एक्सेलरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, ग्रेविटी सेंसर, ई-कम्पास, गायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। GT Pro में सिक्योरिटी के लिए 3D अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर है। इस स्मार्टफोन की 7,200 mAh की बैटरी 90 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हाल ही में Honor ने Play 60 और Play 60m को पेश किया था। इन स्मार्टफोन्स में समान हार्डवेयर है, लेकिन कलर्स के विकल्पों में अंतर है। Play 60 और Play 60m में 6.61 इंच का TFT LCD डिस्प्ले दिया गया है। इनमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। ये स्मार्टफोन्स Android 15 पर बेस्ड MagicOS 9.0 पर कार्य करते हैं।