Honor 9 Lite इस महीने भारत में हो सकता है लॉन्च, चार कैमरे वाला है यह फोन

हुवावे के स्वामित्व वाले स्मार्टफोन ब्रांड ने जानकारी है कि कंपनी भारत में इसी महीने दो फ्रंट व दो रियर कैमरा वाला स्मार्टफोन रिलीज़ करेगी।

Honor 9 Lite इस महीने भारत में हो सकता है लॉन्च, चार कैमरे वाला है यह फोन
ख़ास बातें
  • हॉनर जनवरी में भारत में एक और चार कैमरे वाला फोन लॉन्च करेगी
  • कंपनी हॉनर 9 लाइट लॉन्च कर सकती है
  • स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत 10,000 रुपये के आसपास हो सकती है
विज्ञापन
हुवावे के स्वामित्व वाले स्मार्टफोन ब्रांड ने जानकारी है कि कंपनी भारत में इसी महीने दो फ्रंट व दो रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन रिलीज़ करेगी। हालांकि, हॉनर ने अपने बयान में आने वाले हैंडसेट के बारे में बहुत ज़्यादा खुलासा नहीं किया है। लेकिन कंपनी ने ज़िक्र किया है, ''अगले स्मार्टफोन में सेल्फी के शौकीनों के लिए दो फ्रंट कैमरे दिए गए हैं।'' बहरहाल, अभी आने वाले फोन के दूसरे अहम फ़ीचर व कीमत के बारे में कुछ भी आधिकारिक तौर पर पता नहीं है। कंपनी बाज़ार में पहले ही चार कैमरे वाले कुछ स्मार्टफोन पेश कर चुकी है। भारत में भी दो फ्रंट व दो रियर कैमरे वाला हॉनर 9आई 17,999 रुपये में लॉन्च हो चुका है।

चार कैमरे के ज़िक्र को देखते हुए उम्मीद है कि कंपनी जनवरी के आख़िर में Honor 9 Lite लॉन्च कर सकती है। इस फोन को दिसंबर, 2017 में चीन में लॉन्च किया गया था और इसी महीने फोन की बिक्री शुरू हुई थी। लॉन्च के समय, हॉनर ने बताया था कि फोन को भारत, रूस और ब्रिटेन समेत 14 अन्य देशों में भी रिलीज़ किया जाएगा। अभी चीन के अलावा दूसरे बाज़ारों में फोन को लॉन्च किया जाना बाकी है। अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में रिलीज़ के लिए फोन का पहला बाज़ार भारत हो सकता है।
 

हॉनर 9 लाइट स्पेसिफिकेशन और कीमत

डुअल सिम वाला हॉनर 9 लाइट एंड्रॉयड 8.0 ओरियो आधारित हॉनर 9 लाइट पर चलता है। फोन में एक 5.65 इंच फुल एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 और पिक्सल डेनसिटी 428 पीपीआई है। फोन में हुवावे हाईसिलिकॉन किरिन 659 प्रोसेसर दिया गया है। फोन 3 जीबी रैम व 4 जीबी रैम विकल्प में मिलता है। हॉनर 9 लाइट 32 जीबी या 64 जीबी स्टोरेज विकल्प में मिलता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन में कैमरे की बात करें तो फोन में रियर पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। रियर कैमरा पीडीएएफ सपोर्ट करता है। फ्रंट में भी यही कैमरा सेटअप है। कैमरे में आपको 3डी ब्यूटी, बोकेह इफ़ेक्ट, पैनोरमा जैसे मोड भी मिलेंगे। फोन हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट करता है। हैंडसेट एंड्रॉयड 8.0 ओरियो आधारित ईएमयूआई 8.0 पर चलता है।

हॉनर-9 लाइट को पावर देने का काम करेगी 3000 एमएएच की बैटरी। जिसके 24 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम और 3जी नेटवर्क पर 20 घंटे तक का टॉक टाइम देने का दावा किया गया है। इसके अलावा कंपनी का कहना है कि फोन से 13 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक, 86 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक और 4 जी इंटरनेट इस्तेमाल करने पर करीब 9 घंटे का एक्सेस टाइम मिलेगा। कनेक्टिविटी की बात करें तो हॉनर 9 लाइट में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, जीपीएस, ए-जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और ओटीजी के साथ माइक्रो यूयएसबी जैसे फ़ीचर दिए गए हैं। फोन में एक्सीलेरोमीटर, लाइट सेंसर और मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। फोन का डाइमेंशन 151x71.9x7.6 मिलीमीटर और वज़न 149 ग्राम है।

कीमत की बात करें तो, हॉनर 9 लाइट के 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत चीन में 1,199 चीनी युआन(करीब 11,700 रूपये) है। जबकि 4जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,499 चीनी युआन(करीब 14,600 रूपये) में लॉन्च किया गया है। फोन का 4जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,799 चीनी युआन(करीब 17,500 रूपये) में मिलता है।

इसके अलावा हुवावे मेट 10 लाइट, हुवावे नोवा 2आई, नूबिया ज़ेड17एस और नूबिया ज़ेड17 मिनीएस में भी दो फ्रंट व दो रियर कैमरे दिए गए हैं।
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Striking looks and low weight
  • Vivid display
  • Competent front cameras
  • कमियां
  • Battery life could be better
  • Average rear cameras
  • UI isn't very snappy
डिस्प्ले5.65 इंच
प्रोसेसरहाइसिलिकॉन किरिन 659
फ्रंट कैमरा13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रियर कैमरा13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम4 जीबी
स्टोरेज64 जीबी
बैटरी क्षमता3000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 8.0
रिज़ॉल्यूशन1080x2160 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. महंगी हो जाएंगी Toyota Fortuner से लेकर Hilux, Innova Hycross, Urban Cruiser और Hyryder जैसी कारें
  2. Vivo X Fold 3 जल्द होगा भारत में लॉन्च, 5,500mAh की बैटरी 
  3. PlayStation Free Games: अप्रैल महीने में फ्री खेल सकते हैं ये 3 धांसू गेम्स! लेकिन केवल...
  4. Cyber Fraud: ज्यादा पैसा कमाने के लालच में 25 भारतीय गए थाईलैंड, बुरे फंसे!
  5. Elon Musk की घोषणा, X पर प्रीमियम और प्रीमियम प्लस सब्सक्रिप्शन मिलेगा फ्री!, जानें कैसे
  6. Tecno Pova 6 Pro 5G भारत में लॉन्च हुआ 108MP कैमरा, 6000mAh बैटरी, 70W फास्ट चार्जिंग के साथ, जानें कीमत
  7. Ather Rizta: Rs. 999 में एथर के फैमिली ई-स्कूटर की प्री-बुकिंग शुरू, 6 अप्रैल को होगा लॉन्च
  8. बिटकॉइन में मामूली गिरावट,  Ether और Solana के प्राइस बढ़े
  9. Itel S24 लॉन्च हुआ 108MP कैमरा, 8GB रैम, 5000mAh बैटरी जैसे तगड़े फीचर्स के साथ, जानें डिटेल
  10. Motorola Edge 50 Ultra ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट के साथ अगले महीने हो सकता है लॉन्च
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »