Honor 9 Lite लॉन्च, इसमें हैं चार कैमरे और पतले किनारे वाला डिस्प्ले

हुवावे टर्मिनल के सब-ब्रांड हॉनर ने आखिरकार अपना बहुप्रतीक्षित फोन हॉनर 9 लाइट चीन में लॉन्च कर दिया है। हॉनर 9 लाइट की अहम खासियत है इसमें दिए गए दो फ्रंट व दो रियर कैमरे और पतले किनारे वाला डिस्प्ले। हॉनर का यह स्मार्टफोन इसी साल जुलाई में लॉन्च हुए हॉनर 9 का एक कमजोर वैरिएंट है।

Honor 9 Lite लॉन्च, इसमें हैं चार कैमरे और पतले किनारे वाला डिस्प्ले
ख़ास बातें
  • हॉनर 9 लाइट में दो रियर व दो फ्रंट कैमरे दिए गए हैं
  • फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो आधारित ईएमयूआई 8.0 पर चलता है
  • डिवाइस में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला फुलविज़न डिस्प्ले है
विज्ञापन
हुवावे टर्मिनल के सब-ब्रांड हॉनर ने आखिरकार अपना बहुप्रतीक्षित फोन हॉनर 9 लाइट चीन में लॉन्च कर दिया है। हॉनर 9 लाइट की अहम खासियत है इसमें दिए गए दो फ्रंट व दो रियर कैमरे और पतले किनारे वाला डिस्प्ले। हॉनर का यह स्मार्टफोन इसी साल जुलाई में लॉन्च हुए हॉनर 9 का एक कमजोर वैरिएंट है। इस डिवाइस में हॉनर के बाकी स्मार्टफोन की तरह ही डिजाइन की झलक मिलती है। स्मार्टफोन की बिक्री चीन में 26 दिसंबर से शुरू होगी।

हॉनर 9 लाइट के 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत चीन में 1,199 चीनी युआन(करीब 11,700 रूपये) है। जबकि 4जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,499 चीनी युआन(करीब 14,600 रूपये) में लॉन्च किया गया है। फोन का 4जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,799 चीनी युआन(करीब 17,500 रूपये) में उपलब्ध कराया जाएगा।  फोन नेवी ब्लू, सीगुल ग्रे, मैजिक नाईटफाल और पर्ल व्हाइट कलर में मिलेगा। जैसा कि हमने बताया कि फोन की पहली सेल चीन में 26 दिसंबर को होगी और इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुक्रवार से शुरू होंगे। गिज़्मोचाइना की ख़बर के मुताबिक, फोन की बिक्री कुछ दिन बाद ही भारत, रूस और ब्रिटेन समेत 14 देशों में शुरू होगी।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो हॉनर 9 लाइट में एक 5.6 इंच फुल एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2160 है। फोन का स्क्रीन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला है यानी आपको फोन में पतले किनारे वाला डिस्प्ले मिलेगा। हॉनर ने इस स्मार्टफोन में कम्पनी का हाईसिलिकॉन किरिन 659 प्रोसेसर दिया है। ग्राफिक्स के लिए माली टी830-एमपी2 दिया गया है। जैसा कि हमने ऊपर बताया फोन रैम और स्टोरेज के आधार पर 3 अलग-अलग वेरिएंट में मिलेगा। स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जाना संभव है।

फोन में कैमरे की बात करें तो फोन में रियर पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। रियर कैमरा पीडीएएफ सपोर्ट करता है। फ्रंट में भी यही कैमरा सेटअप है। कैमरे में आपको 3डी ब्यूटी, बोकेह इफ़ेक्ट, पैनोरमा जैसे मोड भी मिलेंगे। फोन हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट करता है। हैंडसेट एंड्रॉयड 8.0 ओरियो आधारित ईएमयूआई 8.0 पर चलता है।

हॉनर-9 लाइट को पावर देने का काम करेगी 3000 एमएएच की बैटरी। जिसके 24 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम और 3जी नेटवर्क पर 20 घंटे तक का टॉक टाइम देने का दावा किया गया है। इसके अलावा कम्पनी का कहना है कि फोन से 13 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक, 86 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक और 4 जी इंटरनेट इस्तेमाल करने पर करीब 9 घंटे का एक्सेस टाइम मिलेगा। कनेक्टिविटी की बात करें तो हॉनर 9 लाइट में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, जीपीएस, ए-जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और ओटीजी के साथ माइक्रो यूयएसबी जैसे फ़ीचर दिए गए हैं। फोन में एक्सीलेरोमीटर, लाइट सेंसर और मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। फोन का डाइमेंशन 151x71.9x7.6 मिलीमीटर और वज़न 149 ग्राम है।
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Striking looks and low weight
  • Vivid display
  • Competent front cameras
  • कमियां
  • Battery life could be better
  • Average rear cameras
  • UI isn't very snappy
डिस्प्ले5.65 इंच
प्रोसेसरहाइसिलिकॉन किरिन 659
फ्रंट कैमरा13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रियर कैमरा13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम4 जीबी
स्टोरेज64 जीबी
बैटरी क्षमता3000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 8.0
रिज़ॉल्यूशन1080x2160 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Mahindra की इलेक्ट्रिक SUVs XEV 9e और BE6 पर 1.55 लाख रुपये तक डिस्काउंट 
  2. BSNL को लगा बड़ा झटका, लॉस बढ़कर 1,357 करोड़ रुपये हुआ
  3. Vivo S50 Pro Mini जल्द होगा लॉन्च, iPhone Air के समान हो सकता है डिस्प्ले
  4. U&i ने लॉन्च किए 4 नए ब्लूटूथ स्पीकर, पार्टी से लेकर ट्रैवल तक कई ऑप्शंस मौजूद, कीमत Rs 499 से शुरू
  5. Kodak MotionX QLED TV: Google TV, 75 इंच तक स्क्रीन साइज के साथ भारत में लॉन्च हुई नई TV सीरीज, जानें कीमत
  6. Cloudfare Outage: X, ChatGPT, Spotify सहित कई बड़े प्लेटफॉर्म पड़े ठप, सोशल मीडिया पर भी असर!
  7. Moto G57 Power में मिलेगी 7,000mAh की बैटरी, अगले सप्ताह भारत में होगा लॉन्च
  8. 72 घंटे काम करो! Infosys के फाउंडर नारायण मूर्ति के बयान ने फिर छेड़ दी ऑनलाइन बहस
  9. Poco F8 Ultra में मिलेगा Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
  10. बिटकॉइन पर बिकवाली की मार, 90,000 डॉलर से नीचे गिरा प्राइस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »