Honor 9N पिछले महीने भारत में लॉन्च हुआ है। दरअसल, चीन में लॉन्च किए गए Honor 9i (2018) का भारतीय अवतार है। Honor 9N हैंडसेट।
हॉनर 9एन की फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट
Flipkart और
hihonor.com पर होगी। बता दें कि यह फ्लैश सेल केवल Honor 9N के 3 जीबी रैम वेरिएंट के लिए है। हैंडसेट निर्माता कंपनी Huawei के सब-ब्रांड हॉनर का यह हैंडसेट डिस्प्ले नॉच और ग्लोसी बैक पैनल के साथ आता है। हॉनर 9एन 64 जीबी और 128 जीबी दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। अन्य किफायती एंड्रॉयड स्मार्टफोन की तरह Honor 9N में भी आपको दो रियर कैमरे, एआर लेंस और फेस अनलॉक फीचर मिलेगा। हॉनर 9एन की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है। इस दाम में यह स्मार्टफोन
Asus ZenFone Max Pro M1,
Redmi Note 5 Pro और
Moto G6 समेत कई अन्य हैंडसेट से मुकाबला करता है।
Honor 9N की भारत में कीमत
हॉनर 9एन की भारत में कीमत 11,999 रुपये है। इस दाम में आपको 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। Honor 9N का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये, 4 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक और ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है। आज केवल 3 जीबी रैम की फ्लैश सेल होगी, बता दें कि 4 जीबी रैम वेरिएंट पहले ही ओपन सेल में बेचा जा रहा है। Honor 9N खरीदने वाले ग्राहकों को Reliance Jio की तरफ से 2,200 रुपये का कैशबैक ऑफर के साथ 100 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। 1,200 रुपये का Myntra वाउचर भी दिया जाएगा।
Honor 9N स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम हॉनर 9एन में 5.84 इंच का फुल एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। Honor 9N एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है, जिसके टॉप पर दिया गया है ईएमयूआई 8.0। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 659 चिपसेट है। ग्राफिक्स के लिए माली टी830-एमपी2 जीपीयू दिया गया है। रैम के दो विकल्प हैं- 3 जीबी और 4 जीबी।
Honor 9N में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। इसके साथ जुगलंबदी में मौज़ूद है एफ/2.2 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर। कैमरा फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस से लैस है। इसमें एचडीआर, टाइम लैप्स और बर्स्ट मोड जैसे फीचर दिए गए हैं। फ्रंट पैनल पर ब्यूटी मोड से लैस 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। दोनों ही कैमरे 1080 पिक्सल तक के वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं।
Honor 9N (2018) की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी है। तीनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। हैंडसेट में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी फीचर दिए गए हैं। पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक फीचर है।