Honor 9C, Honor 9A और Honor 9S लेटेस्ट किफायती फोन लॉन्च कर दिए गए हैं। हॉनर 9सी फोन किरिन 710ए प्रोसेसर से लैस है, वहीं हॉनर 9ए और हॉनर 9एस स्मार्टफोन में मीडियाटेक एमटी6762आर प्रोसेसर दिया गया है। तीनों ही फोन के एक मात्र रैम और स्टोरेज वेरिएंट हैं, लेकिन कलर में आपको कई विकल्प मिल जाएंगे। फिलहाल ये फोन Honor Russia की वेबसाइट पर लिस्ट किए गए हैं। ये फोन भारत में लॉन्च किए जाएंगे या नहीं, इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।
Honor 9C, Honor 9A, and Honor 9S price
हॉनर 9सी के 4 जीबी + 64 जीबी वेरिएंट की
कीमत RUB 12,990 (लगभग 13,300 रुपये) है। यह फोन आपको ब्लू और मिडनाइट ब्लू कलर में मिलेगा। Honor 9A फोन के 3 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की
कीमत RUB 10,990 (लगभग 11,300 रुपये) है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन में मिलेगा, ब्लू, ग्रीन और द ब्लैक। Honor 9S फोन 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा, जिसकी
कीमत RUB 6,990 (लगभग 7,200 रुपये) है। यह फोन ब्लू, रेड और द ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Honor 9C, Honor 9A और Honor 9S को भारत लाए जाने के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
Honor 9C specifications
यह फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है।
Honor 9C फोन एंड्रॉयड 9 आधारित EMUI 10.1.1 पर काम करता है। इस फोन में आपको 6.39 इंच की स्क्रीन 720x1,560 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ मिलेगी, जिसकी पिक्सल डेनसिटी 269पीपीआई है। यह फोन ऑक्टा-कोर किरिन 710ए प्रोसेसर से लैस है। यह फोन 4 जीबी रैम के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए हॉनर 9सी में आपको 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f / 1.8 है। 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/2.4 है और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है, जिसका अपर्चर f/2.4 है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा, जिसका अपर्चर f/2.0 है। यह कैमरा होल-पंच के साथ स्थित है।
इसके अलावा हॉनर 9सी में 64 जीबी की स्टोरेज है, जिसमें माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट 512 जीबी तक मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802. 11 बी/जी/एन, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस और चार्जिंग के लिए माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है। साथ ही इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। डाइमेंशन की बात करें, तो 159.81x76.13x8.13एमएम के फोन का वज़न 176 ग्राम है।
Honor 9A specifications
हॉनर 9ए फोन भी डुअल सिम को सपोर्ट करता है। यह फोन एंड्रॉयड 10 आधारित मैजिक यूआई 3.1 पर काम करता है। हॉनर 9ए में आपको 6.3 इंच की स्क्रीन 720x1,600 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ मिलेगी, जिसकी पिक्सल डेनसिटी 278पीपीआई है। यह फोन मीडियाटेक एमटी6762आर प्रोसेसर से लैस है। फोन 3 जीबी रैम के साथ आता है। कैमरा की बात करें, तो Honor 9A में आपको 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/1.8 है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/2.2 है और आखिरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है, जिसका अपर्चर f/2.4 है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का कैमरा f/ 2.0 अपर्चर के साथ मिलेगा।
इसके अलावा हॉनर 9ए में 64 जीबी स्टोरेज दी गई है, इसमें भी माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट 512 जीबी तक मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802. 11 बी/जी/एन, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस और चार्जिंग के लिए माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है। हालांकि, इस फोन की बैटरी हॉनर 9सी से ज्यादा बड़ी है, इस फोन में आपको 5,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। डायमेंशन की बात करें, तो 159.07x74.06x9.04एमएम के फोन का वज़न 185 ग्राम है।
Honor 9S specifications
हॉनर 9एस फोन भी डुअल सिम को सपोर्ट करता है। यह फोन भी 9ए की तरह एंड्रॉयड 10 आधारित मैजिक यूआई 3.1 पर काम करता है। हालांकि, Honor 9S में आपको 5.45 इंच की स्क्रीन 720x1,440 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ मिलेगी, जिसकी पिक्सल डेनसिटी 295.4पीपीआई है। इस फोन में भी मीडियाटेक एमटी6762आर प्रोसेसर दिया गया है। हॉनर 9एस फोन 2 जीबी रैम के साथ आता है। कैमरा की बात करें, तो इस फोन में सिंगल रियर कैमरा दिया गया है, जो 8 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ दिया गया है।
इसके अलावा हॉनर 9एस में 32 जीबी का स्टोरेज दी गई है, जिसका माइक्रो एसडीकार्ड सपोर्ट भी 512 जीबी तक है। कनेक्टिविटी के लिए भी इस फोन वही विकल्प मौजूद है जो कि बाकि दो फोन में दिए गए हैं। हालांकि, इस फोन की बैटरी 3,020 एमएएच की है। डायमेंशन की बात करें, तो 159.07x74.06x9.04एमएम के फोन का वज़न 185 ग्राम है।